यदि आपके बाल एक लंबे वक़्त से झड़ रहे हैं, तो जरूर करवाएं ये 7 टेस्ट

बालों का झड़ना कोई आम बात नहीं है। यह किसी गंभीर समस्या के कारण भी हो सकता है। इसलिए आप भी ज़रूर कराएं ये टेस्ट, जो बनते हैं बाल झड़ने का कारण।
baalon ke jhadne par karaen ye hair test
हेयर फॉल के लिए बहुत सारे कारण जिम्‍मेदार हो सकते हैं। चित्र : अडोबी स्टॉक।

बाल झड़ना एक आम समस्या है। यह महिलाओं और पुरुषों – हर किसी को परेशान करती है। कई लोग इसके लिए कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट (cosmetic products) और कई प्रकार के केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं। वहीं कुछ लोग घरेलू उपायों का भी इस्तेमाल करते हैं। मगर फिर भी उनके बाल झड़ते रहते हैं और रुकने का नाम नहीं लेते हैं। कुछ लोगों के बाद इतने झड़ने लगते हैं कि वे गंजापन (baldness) का शिकार हो जाते हैं। उम्र के साथ बालों का झड़ना गंजेपन का सबसे आम कारण है।

यदि आपके साथ भी यह समस्या है तो इसे इग्नोर न करें, क्योंकि यह किसी गंभीर समस्या का भी संकेत हो सकता है। इसलिए आज इस लेख में हम बताने जा रहे हैं कुछ टेस्ट (hair loss tests) के बारे में जो आपको करवाने चाहिए यदि आपके बाल भी बहुत झड़ रहे हैं।

जानिए आपको कब है इन टेस्ट को करवाने की ज़रूरत

सिर के ऊपर धीरे-धीरे बाल कम होना

यह बालों के झड़ने का सबसे आम प्रकार है, जो लोगों को उम्र बढ़ने के साथ प्रभावित करता है। पुरुषों में, बाल अक्सर माथे या हेयरलाइन से पीछे हटने लगते हैं।

पैच में बाल झड़ना

यदि आपकी स्कैल्प में हेयर लॉस की वजह से पैच बनने लगे हैं, तो आप हेयर लॉस का शिकार हो सकती हैं।

बाल झड़ने से पहले त्वचा में खुजली या दर्द होना

यदि आपके बाल बहुत झड़ रहे हैं। साथ में, स्कैल्प में दर्द भी हो रहा है तो आपको ये टेस्ट करवाने चाहिए।

बालों का अचानक झड़ना

शारीरिक या भावनात्मक ट्रौमा की वजह से बाल कमजोर हो सकते हैं। कंघी करते समय या बालों को धोते समय या हल्के हाथ से खींचने पर भी मुट्ठी भर बाल निकल सकते हैं। इस प्रकार के बालों के झड़ने से आमतौर पर बाल पतले हो जाते हैं लेकिन यह टेंपरेरी होता है।

hair fall ke liye test
बाल झड़ने से हैं परेशान तो कराएं एक्सपर्ट के सुझाये ये जरुरी टेस्ट। चित्र शटरस्टॉक।

पूरे शरीर के बालों का झड़ना

कुछ स्थितियों और ट्रीटमेंट में शरीर के हर हिस्से के बाल झड़ने लगते हैं। इसलिए टेस्ट कर पता लगाएं कि आखिर आपको कौन सी बीमारी है।

तो चलिये जानते हैं बालों से जुड़े कुछ टेस्ट्स के बारे में

1. हार्मोन टेस्ट (Hormonal Test)

ऐसे कई हार्मोन हैं जिनकी जांच आप बालों के झड़ने पर करवा सकती हैं। ये प्रोलैक्टिन, टेस्टोस्टेरोन, डीएचईए, ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन और फोलिक्युलर स्टिम्युलेटिंग हार्मोन हैं।

2. थायराइड लेवल टेस्ट (Thyroid Level Test)

T3, T4 और TSH – यह एक और सबसे महत्वपूर्ण टेस्ट है जो आप करवा सकती हैं। यदि आपके बाल झड़ रहे हैं तो आपको थायराइड हो सकता है। इसलिए आपको इन हार्मोन के स्तर की जांच करनी चाहिए। ये टेस्ट थायराइड और हेयर लॉस दोनों का पता लगाने में मदद करेंगे।

3. वीडीएल टेस्ट (VDL Test)

आप सिफलिस से प्रभावित हो सकती हैं, जिसकी वजह से बाल झड़ने लगते हैं। इसका पता लगाने के लिए आप वीडीएल टेस्ट करवा सकती हैं, जो आप यह पता करने में मदद करेगा।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
Hair fall se ganjapan ho sakta hai
झड़ते बालों से गंजापन हो सकता है। चित्र: शटरस्‍टॉक

4. हेयर पुल टेस्ट (hair pull test)

यह एक फिजिकल टेस्ट है जो डॉक्टर द्वारा किया जाता है। इस टेस्ट में अगर डॉक्टर द्वारा थोड़े से बालों को खींचने पर तीन से अधिक बाल झड़ते हैं, तो यह माना जाता है कि आपके बाल झड़ रहे हैं।

5. स्कैल्प की बायोप्सी (scalp biopsy)

इस टेस्ट में, आपकी स्कैल्प से एक छोटा सा हिस्सा लिया जाता है। फिर उसकी जांच माइक्रोस्कोप के नीचे की जाती है। यह टेस्ट आपके बालों के झड़ने का कारण जानने में मदद करता है।

6. सीरम आयरन और सीरम फेरिटिन (Serum iron – serum fortin)

ये टेस्ट आपको सीरम आयरन और सीरम फेरिटिन जैसे घटकों के सटीक स्तर का पता लगाने में मदद कर सकते हैं। जब इनका स्तर शरीर में कम होता है तो यह बालों के झड़ने का कारण बन सकते हैं।

7. सीबीसी टेस्ट (CBC Test)

यह टेस्ट आपको पूरे शरीर का ब्लड लेवल और ब्लड काउंट पता लगाने में मदद करेगा। इससे यह भी पता चल जाएगा कि आके शरीर में खून की कमी है या नहीं।

यह भी पढ़ें : ड्राई और डल बालों को सुंदर शाइनी बनाता है हेयर सीरम, यहां जानिए इसे लगाने का सही तरीका

  • 141
लेखक के बारे में

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं। ...और पढ़ें

अगला लेख