Waxing at home : पार्लर जाने की बजाए घर पर कर रहीं हैं वैंक्सिंग, तो इन गलतियों से रहें सावधान

घर पर वैक्स करते वक्त खास सावधानी बरतने की जरूरत होती है। यहां हैं ऐसी 5 गलतियां जिनसे वैक्सिंग के दौरान बचना जरूरी है। साथ ही जाने घर पर वैक्सिंग करने का सही तरीका।
waxing at home without pain
वैक्सिंग करने का तरीका। चित्र शटरस्टॉक।
अंजलि कुमारी Published: 18 Oct 2022, 13:30 pm IST
  • 147

हाथों से लेकर पैरों तक शरीर पर मौजूद बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। परंतु यदि आप इस पर ज्यादा पैसे और समय खर्च नहीं करना चाहती हैं, तो आप इसे घर पर आजमा कर देख सकती हैं। हालांकि, मन में यह सवाल बना रहता है कि घर पर सुरक्षित तरीके से वैक्स कैसे करें? मगर परेशान न हों, क्योंकि थोड़ी सी सावधानी बरत कर आप घर पर भी आराम से वैक्स कर सकती हैं। आइए जानते हैं वैक्सिंग का सही तरीका और इस दौरान वे गलतियां जो आपको नहीं दोहरानी हैं।

वैक्सिंग करते वक़्त की जाने वाली कुछ गलतियां जिन पर ध्यान देना है जरूरी

शरीर के बालों से छुटकारा पाने के लिए वैक्सिंग एक किफायती तरीका है, लेकिन यह काफी दर्दनाक हो सकता है। कुछ महिलाएं वैक्सिंग करवाते वक़्त ज्यादा तो कुछ कम दर्द का अनुभव करती हैं। इसलिए, अपने बॉडी से अनचाहे बालों को हटाने के लिए घर पर खुद से वैक्स करने की योजना बना रही हैं, तो उचित परिणाम के लिए बताए गए निर्देशों का ठीक से पालन करे। वैक्सिंग करते वक़्त महिलाएं कुछ गंभीर गलतियां करती हैं, जिस वजह से बाद में उन्हें परिशनियों का सामना करना पड़ता है।

हेल्थ शॉट्स ने डर्मा मिरेकल क्लिनिक के संस्थापक और निदेशक डॉ नवनीत हारोर से बात की जिन्होंने त्वचा की समस्याओं से बचने के लिए घर पर वैक्सिंग करते वक़्त सचेत रहने के लिए 5 टिप्स दिए हैं।

waxing
वैक्सिंग करते वक़्त की जाने वाली कुछ गलतियां जिन पर ध्यान देना है जरूरी। चित्र शटरस्टॉक।

चलिए जानते हैं वैक्सिंग के लिए शरीर को किस तरह करना है तैयार

1. एक्सफोलिएशन

वैक्सिंग के पहले त्वचा को तैयार करना महत्वपूर्ण है। डॉ हारोर कहते हैं की “अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट करने का सबसे अच्छा तरीका है की आप शुगर स्क्रब का इस्तेमाल करें। आप चीनी और जैतून के तेल को एक साथ मिलाकर घर पर शुगर स्क्रब बना सकती हैं।” स्क्रब को सर्कुलर मोशन में त्वचा पर लगाएं और फिर गर्म पानी से धो लें।

2. बालों को ट्रिम करें

आप जिस एरिया में वैक्स करने जा रही हैं, उस एरिया को ट्रिम कर लें। यह वैक्स को बालों में बेहतर तरीके से चिपकने में मदद करेगा और प्रक्रिया को बहुत आसान बना देगा।

वैक्सिंग के दौरान इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान

1. अपनी त्वचा को वैक्स के लिए तैयार करने के लिए स्किन को एक्सफोलिएट करना जरूरी है।

2. बहुत अधिक वैक्स का इस्तेमाल न करें। साथ ही इसकी कंसिस्टेंसी ज्यादा गाढ़ी न रखें।

3. वैक्स को पूरी तरह सूखने से पहले इसे न हटाएं, नहीं तो त्वचा में जलन हो सकती है।

4. एक जगह पर महीने में एक बार से ज्यादा वैक्स न करें।

5. वैक्स को ज़्यादा गरम न करें। इसे लगाने से पहले चेक करें, और इसे कमरे के तापमान पर रखें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
lemon and honey waxing super effective hai
नींबू और शहद से बनी वैक्सिंग सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है। चित्र: शटरस्टॉक

वैक्स करते वक़्त भूलकर भी न करें यह 4 गलतियां

अगर आपको सनबर्न या त्वचा में अन्य प्रकार का जलन है तो वैक्सिंग करने से बचें।

यदि आप गर्भवती हैं या स्तनपान करा रही हैं तो वैक्सिंग से बचें।

खुले घाव पर भूलकर भी वैक्सिंग न करें।

पीरियड्स के दौरान भी वैक्सिंग करने से बचें।

चलिए अब जानें कि घर पर आप कैसे कर सकती हैं वैक्सिंग

डॉ हारोर कहते हैं की “घर पर वैक्सिंग करना त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही पैसे बचाने में भी आपकी मदद करता है। यदि आप इस दौरान सावधान नहीं रहती हैं, तो आप आसानी से गलतियों का शिकार हो सकती हैं। जिससे त्वचा में जलन, इनग्रोन हेयर, जलने के निशान, छाले जैसी समस्या हो सकती हैं।”

पोस्ट वैक्स की ऐसी समस्यायों से बचने के लिए, और घर पर वैक्सिंग करने के अनुभव को अच्छा और कम दर्दनाक बनाना चाहती है तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1 : वैक्स शुरू करने से पहले अपनी त्वचा को अच्छी तरह साफ करके सुखा लें।

स्टेप 2 : वैक्स के गर्म होने पर इसे हीटर से निकाल कर अपनी त्वचा पर बालों के बढ़ने की दिशा में लगाएं। इसे लगाने के लिए वैक्स एप्लीकेटर का इस्तेमाल करें।

नोट : जिस एरिया में आप वैक्स करने जा रही हैं, उस पर वैक्स की एक पतली परत लगाएं।

स्टेप 3 : एक बार जब आप वैक्स लगा लें, तो एक वैक्स स्ट्रिप लें और इसे जहां आप वैक्स कर रही हैं उस एरिया पर रगड़ें, ताकि वैक्स उसमें चिपक जाए।

unwanted hair se chhutkara pane ka sabse effective way hai waxing
अनचाहे बालों से छुटकारा पाने का सबसे प्रभावशाली उपाय है वैक्सिंग। चित्र : शटरस्टॉक

स्टेप 4 : अब इसे हेयर ग्रोथ के डायरेक्शन में हीं तेजी से निकालें। वैक्स स्ट्रिप हटाते वक़्त अधिक दबाव न डालें।

स्टेप 5 : दर्द से राहत पाने के लिए अपनी हथेली को तुरंत वैक्स की गयी त्वचा पर दबाएं।

नोट : वैक्स करने के बाद त्वचा को एलर्जी और इंफेक्शन से बचाने के लिए क्रीम और बॉडी लोशन से मसाज दें। यदि एलोवेरा जेल है, तो यह भी काफी इफेक्टिव रहेगा।

अब आप त्वचा पर जहां भी वैक्स करना चाहती हैं, इस प्रक्रिया को दोहराएं। वैक्स करने के तुरंत बाद गुनगुने पानी में तोलिया भिगोकर वैक्स की गई स्किन एरिया को साफ करना न भूलें।

यह भी पढ़ें : आपके होंठ बता रहे हैं कि आप डिहाइड्रेटेड हैं, जानिए इससे बचने के 4 प्रभावी घरेलू उपाय

  • 147
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख