सर्दियों में आपकी सभी स्किन प्रोब्लम्स का इलाज है ग्लिसरीन, जानिए इस्तेमाल का सही तरीका

स्किन ड्राईनेस से लेकर बेजान त्वचा में निखार लाने तक आपकी स्किन की सभी समस्याओं का परफेक्ट इलाज है ग्लिसरीन। जानिए आप सर्दियों में कैसे कर सकती हैं इसका इस्तेमाल?
glycerin ka karein twacha par istemaal
ये एक प्रकार का मॉइस्चराइजिंग एजेंट है जो स्किन की लेयर्स में नमी बरकरार रखता है। चित्र : शटरस्टॉक

ग्लिसरीन (glycerin) स्किन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे कॉमन इंग्रीडिएंट्स में से एक है। मगर मिलेनियल्स शायद आपको इसका कम इस्तेमाल करते हुये नज़र आएं, क्योंकि अब यह बेहतरीन इंग्रीडिएंट स्किन केयर (skin care) और ब्यूटी की दुनिया से गायब होता जा रहा है। वजह है इसकी खोई हुई लोकप्रियता। मगर, आपने अपनी दादी – नानी को अब भी इसका इस्तेमाल करते हुये देखना होगा क्योंकि ग्लिसरीन है ही इतनी प्रभावी।

आपको सर्दियों में ग्लिसरीन का इस्तेमाल करते हुये काफी लोग नज़र आ जाएंगे। यह त्वचा की नमी को बनाए रखने में मदद करता है और एक प्राकृतिक यौगिक है जो वनस्पति तेलों या एनिमल फैट (animal fat) से तैयार किया जाता है। इसमें किसी भी तरह की कोई गंध नहीं होती है। साथ ही, यह झुर्रियों, काले धब्बे (dark spots) और त्वचा को हल्का करने में भी मदद करती है।

तो चलिये जानते हैं कि आपके लिए सर्दियों के मौसम में कैसे फायदेमंद है ग्लिसरीन?

1. स्किन को मॉइस्चराइज़ करे

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन के अनुसार सर्दियों में जब त्वचा ड्राई होने लगती है तो इसे नमी की ज़रूरत होती है तो आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकती हैं। ग्लिसरीन के इस्तेमाल से त्वचा की नमी में सुधार होता है।

2. आपको दे नया सा निखार

ग्लिसरीन त्वचा को जलन और बाहरी प्रदूषकों से बचाती है। यह सेल टर्नओवर को बढ़ाने में भी मदद करती है। तो यदि आपकी स्किन अंदर से डैमेज हो चुकी है तो आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल करें।

3. एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन के अनुसार ग्लिसरीन में एंटी – एजिंग गुण मौजूद होते हैं। ये आपकी स्किन की एजिंग प्रक्रिया को धीमा कर सकती है। साथ ही, इसे लंबे समय तक टाइट और रिंकल फ्री रख सकती है।

acne and pimples bad me marks chhod jate hain
एक्ने या पिंपल बाद में चेहरे पर निशान छोड़ जाते हैं। चित्र : शटरस्टॉक

4. स्किन प्रॉब्लम्स से बचाए

ग्लिसरीन के मॉइस्चराइजिंग और हाइड्रेटिंग गुण ड्राई त्वचा को शांत करने में मदद करते हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन के अनुसार ग्लिसरीन स्किन की सभी प्रॉब्लम्स को दूर कर सकती है।

जानिए आप कैसे कर सकती हैं अपनी स्किन के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल?

1. स्किन को क्लीन करने के लिए

आप एक अवनप्रूफ गिलास जार में आधा कप पानी में डेढ़ चम्मच ग्लिसरीन और कॉर्नफ्लोर मिलाकर एक होममेड फेशियल क्लींजर भी बना सकती हैं।

फिर इस मिश्रण को तब तक उबालें जब तक कि ये क्लियर न दिखने लगे।

मिश्रण के थोड़ा ठंडा होने के बाद, आप हल्की गीली त्वचा पर थोड़ा सा लगाएं और सूखने के बाद गर्म पानी से धो लें।

Clear skin ke liye glycerin serum
साफ त्वचा के लिए इस ग्लिसरीन का उपयोग करें। चित्र:शटरस्टॉक

2. स्किन टोन करने के लिए

टोनिंग के लिए पानी में थोड़ा सा ग्लिसरीन मिलाएं क्योंकि यह आपके रोमछिद्रों को कसने में मदद करता है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

एक चौथाई कप ग्लिसरीन को डेढ़ कप गुलाब जल में मिलाकर टोनिंग सॉल्यूशन बनाएं। फिर इसे अपनी त्वचा पर लगाकर स्किन को अच्छे से साफ करें।

3. फेस वॉश करने के लिए

ग्लिसरीन त्वचा पर जमी गंदगी और प्रदूषण को दूर कर सकती है। यह एक बेहतरीन मेकअप रिमूवर का भी काम कर सकती है।

एक कॉटन बॉल पर थोड़ा सा ग्लिसरीन लें और इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। अपनी आंखों और मुंह पर लगाने से बचें। फिर कुछ मिनट बाद इसे धो लें।

यह भी पढ़ें : एक डर्मेटोलॉजिस्ट से जानिए सर्दियों में ड्राई स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने के 5 टिप्स

  • 144
लेखक के बारे में

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं। ...और पढ़ें

अगला लेख