किसी भी एंटी एजिंग प्रोडक्ट से बेहतर है आंवला, यहां जानिए कैसे करना है इसका इस्तेमाल

30 के दशक के अंत तक भी अगर आप 20 की दिखना चाहती हैं, तो उसके लिए किसी महंगी एंटी एजिंग क्रीम पर भरोसा करने की बजाए अपने आहार में आंवला शामिल करें। हम बता रहे हैं इसका कारण।
Amla mei anti aging properties maujood hain
जानते हैं आंवला के फायदे (Benefits of amla oil) और इस्तेमाल करने का तरीका भी। चित्र:शटरस्टॉक
अदिति तिवारी Published: 9 Nov 2021, 08:00 am IST
  • 106

समय अपनी गति से बढ़ता है और उसे रोकने का कोई उपाय नहीं है। और समय बीतने के साथ एजिंग के लक्षण (Signs of aging) भी त्वचा (Skin aging) और बालों (Hair aging) पर दिखाई देने लगते हैं। आज समस्या सिर्फ बढ़ती उम्र की नहीं है, बल्कि अर्ली एजिंग (early aging) की भी है। आप अक्सर यह सुनती होंगी कि ”बीस की उम्र में ही स्किन लेट 40 की लगने लगी है।” यही स्टेटमेंट कभी-कभी बालों के लिए भी सुनने को मिल ही जाता है।  एजिंग की प्रक्रिया आपको चिंता में डाल सकती है। तो क्या इसका कोई उपाय है? 

जी हां, आयुर्वेद में एजिंग को धीमा करने का भी उपाय है, और इस एक उपाय का नाम है आंवला (Amla)। आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आंवला एजिंग के लक्षणों (Anti aging food Amla) से बचाता है और इसे कैसे अपनी डाइट में शामिल करना है। 

एंटी एजिंग है आंवला

प्रतिदिन एक आंवला का सेवन आपकी बढ़ती उम्र की निशानियों को धीमा कर सकता है। आयुर्वेद के अनुसार आंवला में एंटी एजिंग (anti-aging) गुण हैं, जो आपकी आयु को बढ़ने से रोकता है। बढ़ती आयु की रफ्तार को धीमा करने के लिए यह अमृत के समान माना गया है। इसका प्रतिदिन उचित मात्रा में सेवन करने से आयु वृद्धि बहुत धीरे-धीरे होती है। साथ ही आपके चेहरे पर चमक बनी रहती है।

Amla skin aur hair ko healthy rakhta hai
आंवला आपकी त्वचा और बालों को स्वस्थ रखता है। चित्र:शटरस्टॉक

त्वचा की लोच बनाए रखता है आंवला 

यह त्वचा की लोच को बरकरार रखने के साथ आपके बालों को भी काले और घने बनाने में मदद करता है। इसके एंटी ऑक्सीडेंट गुण अर्ली एजिंग के संकेतों को दूर करते हैं। यह त्वचा की झुर्रियों और महीन रेखाओं को मिटाने के साथ पिगमेंटेशन और काले धब्बों को भी छिपाता है। अगर आपको जवां दिखना है, तो केमिकल युक्त क्रीम और महंगी ट्रीटमेंट पर भरोसा करने से अच्छा है कि आप रोजाना एक आंवला का सेवन करें। यह किफायती होने के साथ कोई साइड इफेक्ट नहीं देता। 

बालों के लिए टाॅनिक का काम करता है आंवला 

त्वचा के अलावा यह बालों के लिए हेयर टॉनिक माना जाता है। अगर आप उम्र से पहले सफेद बालों से परेशान हैं, तो आंवला आपका बचाव कर सकता है। विटामिन सी और विटामिन ई से भरपूर आंवला कॉलेजन को प्रभावित कर सेल्स को डैमेज होने से बचाता है। बढ़ती उम्र के साथ बालों का रंग, घनेपन, और क्वालिटी पर असर पड़ सकता है। इन्हें रोकने के लिए आप आंवला पर भरोसा कर सकती हैं। 

अब जानिए एंटी एजिंग प्रभावों के लिए कैसे करना है आंवला का इस्तेमाल 

1. डाइट में करें शामिल

रोजाना सुबह खाली पेट आप एक कच्चे आंवले का सेवन कर सकती हैं। हालांकि यदि इसका खट्टा-कड़वा स्वाद आपको पसंद नहीं आता, तो इसके अन्य व्यंजनों को आप खा सकती हैं। इसमें आंवला का मुरब्बा, आंवला कैंडी, आंवला की चटनी, आदि शामिल है। आंवला का चूरन भी आपको फायदा दे सकता है। 

सुबह आप एक चम्मच आंवला पाउडर को गुनगुने पानी के साथ खाली पेट खा सकती हैं। अगर आंवला का किसी भी रूप में नियमित रूप से सेवन करती हैं, तो इससे एजिंग के लक्षणों को धीमा किया जा सकता है। 

Kayi tarah se amla ko diet mein shaamil kar sakte hai
कई तरह से आप आंवला को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। चित्र:शटरस्टॉक 

2. हेयर मास्क के रूप में आंवला 

सफेद बालों की परेशानी को दूर करने के लिए आप आंवला का हेयर मास्क बना सकते हैं। आंवला, रीठा और शिकाकाई का मिश्रण आपको खूबसूरत, काले और घने बाल दे सकता है। इन तीनों आयुर्वेदिक घटकों को रात भर लोहे की कढ़ाही में भिगोकर रखें। अगले दिन इस लेप को सिर पर लगाएं और कुछ देर बाद धो लें। यह प्रीमेच्योर हेयर ग्रेइंग को भी रोकता है। 

इसके अलावा आप नारियल के तेल में दो चम्मच आंवला पाउडर मिलाकर गरम कर लें। तेल का रंग भूरा होने के बाद गैस बंद करें और इसे ठंडा होने दें। आंवला के तेल से अपने स्कैल्प और बालों में मालिश करें। आधे घंटे बाद इसे सल्फ़ेट-फ्री शैम्पू से धो लें। यह बालों की जड़ों को जरूरी पोषण प्रदान करेगा। 

3. त्वचा के लिए आंवला फेस पैक 

आंवला फेस पैक आपकी त्वचा के प्रोटीन यानी कॉलेजन के स्तर को बनाए रखता है। कॉलेजन आपकी स्किन की लोच को बरकरार रखने के साथ ही झुर्रियों से बचाता है। आप आंवला पाउडर को अपने किसी फेस पैक के साथ मिलाकर चेहरे पर लगा सकती हैं। इसके अलावा आप 1 चम्मच आंवला चूर्ण को गुलाब जल के साथ मिलाकर अपने फेस पर लगाए। इसे 15 मिनट तक रहने दें और पानी से धो लें। यह चेहरे की महीन रेखाओं और एजिंग साइन को कम करता है। 

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
amla baalo ki samasya ko dur karta hai
रीठा-आंवला और शिकाकाई बालों की कई समस्‍याओं का समाधान है। चित्र: शटरस्‍टॉक

तो लेडीज, बाजार के महंगे उत्पादों पर पैसे खर्च करने से अच्छा है कि आप घर बैठे प्राकृतिक और आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर आंवला का लाभ उठाएं। यह आपकी एजिंग के लक्षणों को कुछ और साल आपसे दूर रख सकता है। 

यह भी पढ़ें: जानिए सर्दियों में क्यों फटने लगते हैं होंठ, हम बता रहे हैं इससे बचने के कुछ टिप्स

  • 106
लेखक के बारे में

फिटनेस, फूड्स, किताबें, घुमक्कड़ी, पॉज़िटिविटी...  और जीने को क्या चाहिए ! ...और पढ़ें

अगला लेख