त्वचा ही नहीं, आपके बालों में भी शाइन ला सकता है बेसन, ट्राई करें ये 3 बेसन हेयर मास्क

बेसन त्वचा के लिए किस तरह फायदेमंद है यह तो हम सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप यह जानती हैं कि यह बालों के लिए भी काम कर सकता है।
facial hair ko besan se remove karein
इन घरेलू उपायों को अपने ब्यूटी रूटीन में एड करके पाए चेहरे पर दिखने वाले बालों से मुक्ति। । चित्र : शटरस्टॉक

बेदाग और निखरी त्वचा के लिए कई विशेषज्ञों ने आपको चेहरे पर बेसन लगाने की सलाह दी होगी। इतना ही नहीं, चेहरे पर बेसन लगाना बरसों पुराना दादी – नानी का नुस्खा रहा है, जिसका हम आज तक इस्तेमाल करते आ रहे हैं। मगर क्या कभी आपने बेसन का अपने बालों पर इस्तेमाल किया है? यकीनन नहीं किया होता न!, क्योंकि हमने इस बारे में कभी सोचा ही नहीं।

मगर अब सोचिए! क्योंकि बेसन आपके बालों के लिए कमाल कर सकता है। बेसन में बहुत सारे स्वस्थ पोषक तत्व होते हैं, जो आपके बालों के लिए फायदेमंद साबित होते हैं। यह आपके बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाता है और उन्हें शाइनी लुक देता है।

जानिए आपके बालों के लिए कैसे फायदेमंद है बेसन?

बेसन में बहुत सारे स्वस्थ पोषक तत्व होते हैं, जो आपके बालों के लिए फायदेमंद साबित होते हैं।
उनमें से कुछ में शामिल हैं:

हेयर ग्रोथ बढ़ाए
बालों का झड़ना रोकता है
हेयर क्लींजर का काम करता है
फ्रिज़ को नियंत्रित करता है
बालों के रूखेपन से लड़ता है
एक प्राकृतिक कंडीशनर के रूप में काम करता है
रूसी को रोके
आपको चमकदार और लंबे बाल देता है

जानिए बेसन से बने कुछ हेयर मास्क जो आपके बालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं:

1. दही और बेसन

बेसन-दही आपके बालों के लिए फायदेमंद होता है, क्योंकि यह मिश्रण स्कैल्प के स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है और फिर से जीवंत करता है। जिसके परिणामस्वरूप बालों का विकास होता है। दही में एंटीऑक्सिडेंट और फायदेमंद बैक्टीरिया होते हैं, जो स्कैल्प से अशुद्धियों और गंदगी को रोकने में मदद करते हैं।

besan ke fayde
बालों के लिए फायदेमंद है बेसन। चित्र : शटरस्टॉक

जानिए इसे इस्तेमाल करने का तरीका :

थोड़ा सा बेसन लें और उसमें थोड़ी मात्रा में दही मिलाएं।
अब इसमें हल्दी डालकर पेस्ट बना लें।
पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
इसके बाद अपने बालों को गुनगुने पानी से धो लें।

2. ऑलिव ऑयल और बेसन हेयर मास्क

जैतून का तेल आपके बालों के लिए फायदेमंद होता है और जब इसे बेसन में मिलाया जाता है तो यह और भी हेल्दी हो जाता है। बेसन और जैतून के तेल का मिश्रण आपके बालों को लंबा और मजबूत बनाता है।

कैसे इस्तेमाल करे:

थोड़ा सा बेसन लें और उसमें थोड़ा सा जैतून का तेल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
पेस्ट को बालों की जड़ों में लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
इससे पहले कि बाल बेहद सूखे हो जाएं, इसे गुनगुने पानी से धो लें।

Oil cleansing hai khubsurat baalo ka raaz
ऑयल क्लींजिंग है खूबसूरत बालों का राज़। चित्र:शटरस्टॉक

3. अंडा और बेसन हेयर मास्क

अगर आप रूखे और बेजान बालों से परेशान हैं तो यह हेयर मास्क आपके लिए एकदम सही है। बेसन और अंडा मिलकर आपके बालों को कंडीशन करते हैं और उन्हें मुलायम और रेशमी बनाते हैं। यह मास्क आपके बालों के रूखेपन को दूर करने और उन्हें मुलायम और चमकदार बनाने के लिए जाना जाता है।

कैसे इस्तेमाल करे:

थोडा़ सा बेसन लें और उसमें अंडा डालें और एक साथ फेंटें।
अब इसमें नींबू और शहद मिलाकर पेस्ट बना लें।
मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं और कुछ देर प्रतीक्षा करें।
इसके बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

यह भी पढ़ें : क्या वाकई टोमैटो केचप लगाने से बालों का नेचुरल कलर वापस आ जाता है? आइए चेक करते हैं 

  • 113
लेखक के बारे में

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं। ...और पढ़ें

अगला लेख