क्या आप जानती हैं बकुचियोल के बारे में, जो आपकी स्किन को एजिंग से बचा सकता है

स्किन केयर की दुनिया में एक नया ट्रेंडिंग उत्पाद है बकुचियोल। जबकि आयुर्वेद में इसका उल्लेख बहुत पहले ही किया जा चुका है। फेमस ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज़ हुसैन बता रहीं हैं इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका।
Bakuchiol for skin care
एजिंग की समस्या का एक बेहतर इलाज है बकुचियोल. एडोबी सीटॉक।
Shahnaz Husain Updated: 23 Oct 2023, 09:02 am IST
  • 132

स्किन केयर के लिए बकुचियोल के प्रयोग के बारे में आपने बहुत कुछ सुना होगा। माॅडर्न स्किन केयर में, इसे बहुत चमत्कारी माना गया है। हालांकि, यह बात पूरी तरह से नई नहीं है। सालों पहले भी हमारी आयुर्वेद की प्राचीन प्रणाली में इसे अहम माना जाता था क्योंकि बकुचियोल बाबची (bakuchiol babchi plant) के पौधे से मिलता है, जो भारत में पाए जाते हैं और आयुर्वेद में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। वास्तव में, हमारे स्किन केयर प्रोडेक्टस की ऑक्सीजन रेंज में अन्य सामग्री के साथ बाबची शामिल है। आइए इस लेख में जानते हैं कि आपकी स्किन के लिए कैसे फायदेमंद (benefits of Bakuchiol) है बकुचियोल।

वैज्ञानिक रूप से भी प्रमाणित हैं बकुचियोल के फायदे

आधुनिक शोधों में भी स्किन के लिए बाबची और बकुचियोल के फायदे बताए गए हैं। आज, बकुचियोल को रेटिनॉल का बेहतर विकल्प माना जाता है। जैसा कि हम जानते हैं, रेटिनॉल का उपयोग मुंहासे के इलाज और काले धब्बे को कम करने के लिए किया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि बकुचियोल एक पौधा है, जिसका इस्तेमाल सुरक्षित है और स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाता है।

 मॉइश्चराइजिंग एजेंट की तरह काम करता है बकुचियोल

कई बार रेटिनॉल नुकसानदेह हो सकता है। जबकि बकुचियोल एक अच्छे मॉइश्चराइर के रूप में काम करता है, वहीं इसके इस्तेमाल से स्किन हाइड्रेटेड रहती है और मॉइश्चराइजर की आवश्यकता नहीं होती। पश्चिम में स्किन केयर में, एंटी-एजिंग लाभों के लिए भी इसे महत्व दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : दालचीनी से लेकर लैवेंडर तक, जानिए कैसे करना है स्किन केयर में हर्ब्स का इस्तेमाल

benefits of Bakuchiol
काफी हेल्दी है बकुचियोल। चित्र शटरस्टॉक।

एजिंग की समस्या का एक बेहतर इलाज है बकुचियोल

शोधकर्ताओं के अनुसार, बकुचियोल कोलेजन और इलास्टिन जैसे स्किन के सहायक ऊतकों को बढ़ाते हैं। यह ऊतकों को मजबूत करता है और स्किन को लंबे समय तक जवां बनाए रखता है। माना जाता है कि सीरम की तरह इस्तेमाल किए जाने पर, बकुचियोल निशान को कम करने, स्किन को मुलायम करने और चमकदार बनाता है। इस संबंध में, प्लांट प्रोडेक्ट के बहुत सारे फायदे हैं, दुष्प्रभावों को कम करता है।

यह एक एंटीऑक्सीडेंट भी है जो डार्क पैच को कम करने के अलावा उम्र बढ़ने के दिखने वाले संकेतों को कम कर सकता है। यह स्किन की चमक को भी बढ़ाता है। इसलिए इसका इस्तेमाल स्किन केयर प्रोडक्ट्स में किया जा रहा है। शोध से पता चला है कि यह सभी प्रकार की स्किन के लिए सही है। इसमें रासायनिक वायु प्रदूषक और हानिकारक पर्यावरणीय प्रभावों से भी बचाता है।

अन्य स्किन केयर प्रोडक्ट्स के साथ मिलाना है आसान 

बकुचियोल का एक महत्वपूर्ण लाभ भी है। बेहतर परिणाम के लिए इसे कुछ अन्य सामग्रियों के साथ मिलाया जा सकता है। स्किन विशेषज्ञों ने इसे विटामिन सी, नियासिनामाइड और हाइलूरोनिक एसिड जैसे अवयवों के साथ मिलाया है, जो स्किन की नमी को बनाए रखते हैं। स्किन केयर प्रोडेक्ट में बकुचियोल मिलाने से धूप से जुलसी स्किन और मुंहासों के निशान ठीक होते हैं।

Bakuchiol for skin care
बेहतर परिणाम के लिए इसे कुछ अन्य सामग्रियों के साथ मिलाया जा सकता है। चित्र: शटरस्टॉक

स्किन केयर प्रोडक्ट्स में हल्के टेक्सचर वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स में इसे कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे फेस ऑयल या सीरम।

इस नई सामग्री को कई रूपों में आजमाया जा रहा है, अभी भी इसके कई इस्तेमाल जानना बाकी है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह आर्गेनिक स्किन केयर में सबसे बेहतर और प्रभावी अवयवों में से एक हो सकता है। आप बकूचियोल युक्त फेस सीरम के बारे में ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – आपकी स्किन में नेचुरल निखार ला सकता है संतरे का छिलका, इन 4 तरह से कर सकती हैं इस्तेमाल

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

  • 132
लेखक के बारे में

Shahnaz Husain is the founder, chairperson, and managing director of The Shahnaz Husain Group and is considered a pioneer in the realm of herbal beauty in India. ...और पढ़ें

अगला लेख