बिना जिम जाए कैलोरी बर्न करनी है, तो जमकर करें भंगड़ा , फायदे हम बता देते हैं

हाई म्यूजिक, अलाव की गर्मी और मूंगफलियों के स्वाद के साथ नाचने का मजा ही कुछ और है। लोहड़ी का ये मस्त पंजाबी डांस आपकी मेंटल हेल्थ बूस्ट करने के साथ ही एक्स्ट्रा कैलोरी भी बर्न कर देगा।
bhangra dilaayega kai pareshaaniyon se raahat
मात्र 15 से 20 मिनट का यह मस्तीवाला डांस आपको कई मानसिक और शारीरिक समस्याओं से राहत दिला सकता है। चित्र: अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Updated: 12 Jan 2023, 12:11 pm IST
  • 142

सर्दी का मौसम आते ही आलस चारों ओर से हमें घेर लेता है। ऐसे में मार्निंग वॉक से लेकर जिम जाने तक सभी तरह का वर्कआउट हम समय पर नहीं कर पाते है। इसलिए आलस भरी सर्दियों में लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है। फिर चाहें आप गिद्दा डालें या भंगड़ा, दोनों ही कैलोरी बर्न करने में आप की मदद कर सकते हैं। जी हां, जब तेज और मस्त संगीत हो तो कोई भी थिरकने से अपने आप को नहीं रोक पाता। मात्र 15 से 20 मिनट का यह मस्तीवाला डांस आपको कई मानसिक और शारीरिक समस्याओं से राहत दिला सकता है (benefits of dance)

नाचने से पहले जान लीजिए हम क्यों कर रहे हैं इसकी सिफारिश

1 स्ट्रेस हो जाएगा छूमंतर

घर हो यां फिर ऑफिस दिमाग हर समय चिंताओं में घिरा रहता है। अगर आप अपने जीवन का तनाव कम करना चाहते हैं, तो कुछ देर के लिए किया गया भंगड़ा या गिद्दा अन्य सभी दवाओं से बेहतरीन रिजल्टस दे पाएगा।

fleetness ki shuruaat dance ke sath kren.
फिटनेस की शुरुआत करने के लिए डांसिंग सबसे बेहतर विकल्प है। चित्र शटरस्टॉक।

किसी भी डांस के कुछ स्टैप्स करने से आप अपने अंदर एक नई उर्जा और जोश का अनुभव करते हैं। साथ ही खोया हुआ विश्वास आपके भीतर दोबारा से जागने लगता है।

2 नींद की समस्या होगी दूर

दिनभर में की गई आधे घंटे की डांस थेरेपी से आप रात में चैन की नींद सो पाएंगी। दरअसल, भंगड़ा या गिद्दा करने से आपके शरीर के सभी अंग हिलते डुलते हैं, जिससे शरीर में कुछ दिनों तक थकान का भी अनुभव रहता है। ऐसे में रात को आपको अच्छी नींद आती है।

3 कानस्ट्रेशन बढ़ाता है

डांस से हमारा दिमाग पूरी तरह से फ्रैश हो जाता है और हम बाकी सभी चिंताओं से खुद को मुक्त करके केवल भंगड़ा या गिद्दा पर ही फोकस करते हैं। इससे हमारे अंदर एकाग्रता बढ़ने लगती है और हम आसानी से किसी काम को पूरे मन से कर पाते हैं। दिनभर में कुछ मिनटों तक डांस करना सेहत के लिए तो फायदेमंद होता ही है। साथ ही आपको मानसिक तौर पर भी मज़बूत बनाता है। इससे आपकी वर्क एफिशेंसी भी बढ़ती है।

4 भूख न लगने की समस्या होगी हल

अक्सर लोगों को भूख कम लगने की समस्या होती है। जब आप कुछ दिनों तक पंजाबी डांस नियमित तौर पर करते हैं, तो इससे आपको भूख न लगने की समस्या अपने आप हल हो जाती है। आप अब पहले से ज्यादा डाईट लेने लगते है और आपके चेहरे पर भी निखार आने लगता है। इतना ही नहीं आप खुद को पहले से ज्यादा जवां महसूस करने लगते हैं। जो आपके अंदर सकारात्मकता को बढ़ाता है।

mastiwala dance dilayega sharirik samasyon se raahat
भंगड़ा या गिद्दा से हमारा दिमाग पूरी तरह से फ्रैश हो जाता है और हमारे अंदर एकाग्रता बढ़ने लगती है। चित्र अडोबी स्टॉक

डांस शुरू करने से पहले रखें इन बातों का ख्याल

पीरियड्स के दिनों में देर तक डांस करने से परहेज करें।

खाना खाने के तुरंत बाद डांस न करें।

भंगड़ा या गिद्दा के दौरान बार बार पानी न पीएं। इससे आपको पेट दर्द की समस्या भी हो सकती है।

डांस शुरू करने से पहले आप कोई भी फ्रूट खा सकती है।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

डांस खत्म होने के बाद हेल्दी पेश् पदार्थ पीएं, ताकि आपके शरीर में उर्जा का संचार हो सके।

इन परेशानियों से रहेंगी मुक्त

थकान और कमर दर्द की समस्स्या से मिलेगा छुटकारा

भूलने की बीमारी होगी दूर

मानसिक तनाव का होगा निवारण

वेटलॉस में डांस स्टैप्स होंगे मददगार

ये भी पढ़े- विंटर मार्निंग वॉक को और भी आसान बना देंगी ये खास टिप्स

  • 142
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख