20 मिनट में 90 कैलोरी तक बर्न कर सकता है ट्रेडमिल पर दौड़ना, जानिए इसके फायदे और कुछ जरूरी बातें

आपकी उम्र और डेली रुटीन कोई भी हो, हर रोज़ एक्सरसाइज करना आप सभी के लिए जरूरी है। अगर आपके पास जिम जाने या सुबह जल्दी उठने का समय नहीं है, तो ट्रेडमिल आपके लिए मददगार हो सकता है।
yha janiye Treadmill ke fayde
जानिए ट्रेडमिल पर दौड़ने के फायदे। चित्र : अडोबीस्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Updated: 31 Mar 2023, 12:45 pm IST
  • 118

बॉडी को हेल्दी रखने के लिए हर फिटनेस कोच सुबह जल्दी उठने के साथ एक्सरसाइज करने की भी सलाह देता है। शरीर को फिट रखने के लिए यह जरूरी भी है। पर देर रात तक सोशल मीडिया और ओटीटी को स्क्रॉल करने वाली पीढ़ी के लिए यह मुश्किल हो सकता है। तो अगर आप भी सुबह जल्दी उठकर मॉर्निंग वॉक या योगा के लिए समय नहीं निकाल पाते, तो ट्रेडमिल पर दौड़ना आपके लिए एक बेहतरीन एक्सरसाइज हो सकता है। आइए जानते हैं ट्रेडमिल के फायदे और इसे करने के दौरान ध्यान रखने वाली जरूरी बातें।

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में 15 सालों से खिलाड़ियों को फिटनेस ट्रेनिंग दे रहे फिटनेस कोच रवि कुमार बताते हैं कि मॉर्निंग वॉक के लिए सुबह जल्दी नहीं उठने वालों के लिए ट्रेडमिल एक बेहतर ऑप्शन है।

जानिए रोज ट्रेडमिल का इस्तेमाल करना कैसे फायदेमंद है। चित्र : शटरस्टॉक

जानिए आपके लिए कैसे फायदेमंद है ट्रेडमिल

रवि बताते हैं, “ट्रेडमिल पर दौड़ने के एक नहीं कई सारे फायदे हैं। सुबह जो लोग जल्दी नहीं उठ पाते या घर से बाहर वर्कआउट करने नहीं जा पाते, वे घर पर ही ट्रेडमिल लाकर एक्सरसाइज कर सकते हैं। ट्रेडमिल पर वर्कआउट करने से ठोकर लगने, पैर में मोच आने या घुटनाें में चोट लगने का जोखिम नहीं रहता। ट्रेडमिल पर दौड़ना न केवल आपका वजन कम करता है, बल्कि यह हार्ट हेल्थ, इंसुलिन कंट्रोल करने, जोड़ों में दर्द कम करने और एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न करने में भी मददगार है।

वहीं यह मसल्स हेल्थ को बढ़ाकर आपकी स्ट्रेंथ भी बढ़ाता है। अलग-अलग शोधों में यह भी साबित हुआ है कि जब आप ट्रेडमिल पर दौड़ते हैं, तो ये आपके शरीर और ब्रेन को डिटॉक्स करता है। आप कुछ बेहतर सोचते हैं, जिससे रात को अच्छी नींद ले पाते हैं।

यह भी पढ़े  – बिना एक्सरसाइज के वेट लॉस करना है, तो इन 5 मज़ेदार गेम्स में लें हिस्सा, पेट और कमर की चर्बी भी होगी कम

अपनी गति के अनुसार सेट करें ट्रेडमिल की स्पीड

घर पर अगर आपके पास ट्रेडमिल है, तो आप कई तरह के वर्कआउट कर सकते हैं। इस पर दौड़ते हुए आप स्पीड को कम या ज्यादा, अपनी गति के अनुसार कंट्रोल कर सकते हैं। वॉक करना चाहते हैं तो स्पीड स्लो कर के वॉक कर सकते हैं। कुछ लोग ट्रेडमिल पर जॉगिंग करना पसंद करते हैं, ऐसे में स्पीड मीडियम सेट कर के धीरे-धीरे दौड़ सकते हैं।

फिटनेस कोच रवि कहते हैं ट्रेडमिल में वर्कआउट करते वक्त नीचे नहीं देखना चाहिए, अगर आप नीचे देखते हुए वर्कआउट करते हैं तो पैर स्लीप हो सकता है और आपको चोट लग सकती है। जितनी स्पीड में आप खुद को आरामदायक महसूस करें, उतना सेट कर दें, क्योंकि ट्रेडमिल में आप मशीन की मदद से वर्कआउट करते हैं। खुद पर कंट्रोल नहीं रह पाता है, तो स्पीड सेट कर के, साइड में लगे हैंडल पकड़ कर वर्कआउट करें।

treadmill mein workout karne nahi lagti chot
ट्रेडमिल में वर्कआउट करने से नहीं लगती चोट

ट्रेडमिल पर कितनी देर चलना होगा लाभदायक

फिटनेस कोच रवि के अनुसार ट्रेडमिल पर कोई भी वर्कआउट करने से पहले वार्मअप करें। इसके लिए स्पीड को सेट कर सकते हैं। दो से तीन मिनट वार्मअप करने के बाद स्पीड को धीरे-धीरे अपने अनुसार बढ़ाएं। ऐसी स्पीड सेट करें, जिसमें शरीर मशीन के अनुरूप चले, नहीं तो आप ट्रेडमिल से स्लिप हो सकते हैं। ट्रेडमिल पर 20 मिनट चलने से आपका नर्वस सिस्टम एक्टिव हो जाता है और शरीर को एनर्जी मिलने लगती है। अगर आप शुरुआत कर रहे हैं, तो ट्रेडमिल पर 30 दौड़ना या चलना आपके लिए अच्छी शुरूआत हो सकती है। यह ग्लूकोज लेवल को कंट्रोल करने और फैट बर्न करने में मददगार है।

तीस मिनट में बर्न होगी इतनी कैलोरी

फिटनेस कोच रवि कुमार के अनुसार एक व्यक्ति जो 20 मिनट नार्मल स्पीउ में वॉक करता है, वह 45 से 50 कैलोरी बर्न कर सकता है। तेज स्पीड में दौड़ने से 80 से 90 कैलोरी बर्न हो सकती हैं। रोज़ाना 20 से 30 मिनट ट्रेडमिल पर वर्कआउट करने किसी के लिए भी पर्याप्त हो सकता है।
जानिए किन लोगों के लिए नुकसानदेह हो सकता है ट्रेडमिल पर दौड़ना

रवि कहते हैं ट्रेडमिल पर मात्र 20 मिनट दौड़ने से भी आप फिट रह सकते हैं। इससे ज्यादा देर तक हर रोज़ दौड़ने से घुटनों पर दबाव पड़ता है। जिससे पैरे के जोड़ों में दर्द शुरू हो सकता है। मांसपेशियों में खिचाव होता है, जिससे एक्सरसाइज के दौरान आपको दर्द महसूस हो सकता है।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

वहीं अगर आपका वजन बहुत ज्यादा है, तो आपको ट्रेडमिल पर वर्कआउट करने की बजाए कुछ हल्के व्यायाम से शुरुआत करनी चाहिए। ऐसा देखा गया है कि ज्यादा वजनी लोगों को ट्रेडमिल पर दौड़ने से पैरों और जोड़ों में दर्द की समस्या होने लगती है। इसलिए इससे बचा जाना चाहिए।

यह भी पढ़े – World Idli Day : वेट लॉस ही नहीं, आपकी गट और हार्ट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है इडली, जानिए इसकी रेसिपी

  • 118
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख