कमजोर मेटाबॉलिज्म और शुगर क्रेविंग बढ़ाते हैं सबसे ज्यादा वजन, जानिए 40 के बाद कैसे रखना है खुद को फिट

40 के बाद बॉडी एजिंग शुरू होती है और कई तरह की शारीरिक समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। बढ़ता वजन भी इस उम्र में आपके लिए एक समस्या हो सकता है। तो जानिए कि उसे कैसे कंट्रोल करना है।
weight loose
40 के बाद वजन कंट्रोल करना है तो याद रखें ये 5 चीजें। चित्र : शटरकॉक
अंजलि कुमारी Updated: 10 May 2023, 11:25 am IST
  • 123

चालीस की उम्र के बाद शरीर में कई बदलाव आते हैं। आपका मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है, शुगर क्रेविंग बढ़ जाती है, शरीर ऊर्जा की कमी महसूस करता है, स्टार्चयुक्त भोजन (चावल, पास्ता, ब्रेड) के लिए आपकी क्रेविंग्स बढ़ जाती हैं। जिसका असर नजर आता है बढ़ते हुए वजन के रूप में। इस उम्र में अगर लापरवाही की जाए तो ये आपके हॉर्मोन्स और बोन हेल्थ दोनों को प्रभावित कर सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप 40 के बाद वजन बढ़ने के कारण और उसे कंट्रोल करने के उपायों के बारे में जानें।

आमतौर पर 40 की उम्र के बाद बढ़ते वजन को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है। विज्ञानिक मानते हैं कि शारीरिक व्यायाम और खानपान की सही आदत आपको समय से पहले बूढ़ा नहीं होने देती। यह वजन बढ़ने से रोकते हैं और आपको लंबी उम्र तक स्वस्थ बनाए रखते हैं। इसके बावजूद बिजी लाइफस्टाइल, मानसिक या भावनात्मक तनाव वजन बढ़ाने में योगदान करते हैं। इसलिए इस समय आपको अपने वजन के प्रति और भी ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है।

समझिए इस उम्र की मुश्किलें

न्यूट्रीशनिस्ट अंजलि मुखर्जी कहती हैं, “40 की उम्र के बाद मेटाबॉलिज्म और हार्मोन के स्तर में बदलाव होने के कारण वेट प्रॉब्लम, डिप्रेशन, इर्रेगुलर मेंस्ट्रूअल साइकिल जैसी परेशानियां होती हैं। इसके साथ ही लिबिडो की कमी, मांसपेशियों में कमजोरी, ब्लोटिंग इत्यादि का सामना करना पड़ता है। ये सभी मिलकर आपके लिए मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ा सकते हैं।”

अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में अंजलि ने इस उम्र में वजन बढ़ने के कारण और कंट्रोल करने के उपायों के बारे में भी चर्चा की है।

weight loss exercise
जैसे-जैसे उम्र अधिक होती है, मांसपेशियां कम होती जाती हैं। इसके कारण मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है और वजन बढ़ने लगता है। चित्र : शटरस्टॉक

आखिर क्यों 40 के बाद तेजी से बढ़ने लगता है महिलाओं का वजन

अंजलि मुखर्जी के अनुसार 40 की उम्र के बाद वजन बढ़ने का सबसे बड़ा कारण मेटाबॉलिज्म का धीमा होना है। इस स्थिति में शरीर पर्याप्त कैलोरी बर्न नहीं कर पाता है। जिस वजह से वेट गेन की समस्या होती है। यदि कोई महिला रोजाना एक्सरसाइज करती हैं, फिर भी बढ़ती उम्र के साथ उनके पेट के आसपास के हिस्से में एक्स्ट्रा चर्बी जमा होने लगती है। इसके अलावा हाइपरटाइरॉएडिज्म के कारण भी वजन अनियंत्रित होने लगता है।

जानिए 40 की उम्र के बाद आप खुद को कैसे फिट रख सकती हैं

1. कैल्शियम मेंटेन करना है जरूरी

शरीर में कैल्शियम की एक उचित मात्रा होना बहुत जरूरी है। आमतौर पर 30 की उम्र के बाद कैल्शियम कम होने लगता है जिसकी वजह से बोन लॉस होता है। ऐसे में शरीर में कैल्शियम की भरपूर मात्रा को बनाए रखने के लिए लो फैट डेयरी प्रोडक्ट, दाल, सोयाबीन, काली तिल, इत्यादि का नियमित सेवन करें।

2. कार्बोनेटेड ड्रिंक और अल्कोहल से दूर रहें

40 के बाद शरीर में हो रहे बदलाव को देखते हुए अपनी डाइट कंट्रोल करना बहुत जरूरी है कैफीन के सेवन को सीमित रखें साथी किसी भी प्रकार के कार्बोनेटेड ड्रिंक और अल्कोहल से पूरी तरह से दूरी बना लें। इनका सेवन शरीर मैं कैल्शियम की कमी का कारण बनता है।

जैसा कि आप जानती होंगी 30 की उम्र के बाद आमतौर पर शरीर में कैल्शियम की कमी हो जाती है। इसलिए खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए साधारण पानी, फल और सब्जियों के जूस, कोकोनट वाटर इत्यादि का सेवन करें।

यह भी पढ़ें : स्किन से जुड़ी समस्याओं में घर का डॉक्टर है एलोवेरा, जानिए एलोवेरा जैल तैयार करने का तरीका

3. लो फैट हाई फाइबर फूड्स खाएं

अंजलि मुखर्जी के अनुसार 40 की उम्र के बाद भी खुद को फिट रखने के लिए अपनी डाइट में लो फैट हाई फाइबर फूड्स को शामिल करें। ग्रेन्स, दाल, बीन्स, फल, सब्जी, नट्स और सीड्स को अपनी नियमित डाइट का हिस्सा बनाएं। यह सभी खाद्य पदार्थ फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट जैसे महत्वपूर्ण मिनरल और विटामिन से भरपूर होते हैं।

BMI

वजन बढ़ने से होने वाली समस्याओं से सतर्क रहने के लिए

बीएमआई चेक करें

इनका सेवन एजिंग प्रोसेस को धीमा कर देता है और आपको पूरी तरह से स्वस्थ रहने में मदद करता है। इतना ही नहीं यह त्वचा के लिए भी अधिक फायदेमंद होते हैं।

Diet mein protein shaamil kare
डाइट में प्रोटीन शामिल करें। चित्र:शटरस्टॉक

4. प्रोटीन युक्त फूड्स लें

बढ़ती उम्र के साथ डाइट में प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करना जरूरी हो जाता है। हालांकि, हाई प्रोटीन डाइट लेने की आवश्यकता नहीं है परंतु एक उचित मात्रा में प्रोटीन मेंटेन करना अनिवार्य है।

जर्नल ऑफ ओबेसिटी मेटाबॉलिक सिंड्रोम द्वारा प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार शरीर में प्रोटीन की उचित मात्रा आपको लंबे समय तक संतुष्ट रख सकती है और शरीर को पर्याप्त ऊर्जा प्रदान करती है।

5. शारीरिक गतिविधियों पर ध्यान दें

बढ़ती उम्र के साथ शरीर कमजोर पड़ने लगती है और हम रेस्ट करना ज्यादा पसंद करते हैं। यदि आप खुद को स्वस्थ रखना चाहती हैं और वजन को बढ़ने से रोकना चाहती हैं तो अपने शरीर को सक्रिय रखने की कोशिश करें। यह आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है और आपके बॉडी को स्वस्थ रहने में मदद करता है।

हर रोज कुछ वक्त खुले वातावरण में बिताएं। साथ ही हल्के एक्सरसाइज, योग इत्यादि में भाग ले सकती हैं। साथ ही समय निकालकर सुबह या शाम को वॉक पर जाएं। इससे आपकी जॉइंट पेन, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर ओबेसिटी जैसी तमाम लाइफस्टाइल डिसऑर्डर को नियंत्रित रखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : क्या सनचार्ज वॉटर विटामिन डी की कमी को दूर कर सकता है? आइए जानते हैं एक्सपर्ट से

  • 123
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख