Good News : 2 से 18 साल तक के बच्चों के लिए कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मिली सरकार की मंजूरी

कोविड-19 से भारत की जंग में यह एक बड़ी खबर है। 2 से 18 साल तक के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की पहली कोविड वैक्सीन को सरकार की मंजूरी दे दी गई है।
bachcho par bhi covaxin ke istemal ki manzoorui de di gayi hai
बच्चों पर भी कोवैक्सिन के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई है। चित्र: शटरस्टॉक
योगिता यादव Published: 12 Oct 2021, 20:30 pm IST
  • 154

शारदीय नवरात्रि के पूर्ण होते यह एक अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय औषधि महानियंत्रक की एक विशेषज्ञ समिति ने मंगलवार को भारत में निर्मित कोविड टीके – कोवैक्सिन (Covaxin) को दो से 18 वर्ष के बच्चों को लगाने की मंजूरी दे दी। यकीनन कोविड-19 के खिलाफ भारत (India fight against covid-19) की जंग में यह एक बड़ा हथियार साबित होगा। हालांकि अभी कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल की ही अनुमति दी गई है। और अन्य परीक्षण अभी जारी रहेंगे।

क्या है पूरी खबर 

2 से 18 साल तक के बच्चों के लिए कोवैक्सिन के टीके की यह मंजूरी आपात प्रयोग के लिये दी गयी है। उम्मीद है कि इस महीने के अंत इसका इस्तेमाल आरंभ हो जाएगा। भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सिन के सितंबर में बच्चों पर तीन चरणों में परीक्षण पूरे हो चुके हैं। ये परीक्षण विभिन्न आयु वर्ग के पांच सौ से अधिक बच्चों पर किए गए थे। इनके बारे में विस्तृत रिपोर्ट इस महीने के शुरू में भारतीय औषधि महा नियंत्रक को सौंप दी गयी थी।

covaxin ka ye tika 2 se 18 sal tak ke bachcho ko diay ja sakega
कोवैक्सिन का यह टीका 2 से 18 साल तक के बच्चों को दिया जा सकेगा। चित्र: शटरस्टॉक

सूत्रों के अनुसार विस्तृत अध्ययन के बाद संबंधित समिति ने कोवैक्सिन का टीका दो वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को देने की मंजूरी देने का फैसला किया। बच्चों पर कोवैक्सिन टीका असर लगभग वहीं रहा है जो वयस्क लोगों पर रहा है।

इस्तेमाल केवल आपात स्थिति में 

भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण ने 2 साल से 18 साल तक के बच्चों एवं किशोरों को कुछ शर्तों के साथ आपात स्थिति में भारत बायोटेक का ‘कोवैक्सीन’ टीका लगाने की अनुमति दिए जाने की सिफारिश की है।

हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने दो साल से 18 साल तक के बच्चों एवं किशोरों में इस्तेमाल के लिए कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन के दूसरे-तीसरे चरण का परीक्षण पूरा कर लिया है। कंपनी ने इसके सत्यापन तथा आपातकालीन उपयोग की मंजूरी (ईयूएस) के लिए इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) को आंकड़े सौंप दिए थे।

कोविड-19 संबंधी विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने आंकड़ों की समीक्षा की। ईयूए के आवेदन पर सोमवार को विचार-विमर्श किया। एसईसी ने अपनी सिफारिशों में कहा, ”समिति ने विस्तार से विचार-विमर्श करने के बाद कुछ शर्तों के साथ इसकी अनुमति दी है।

केवल आपात स्थिति में ही दो साल से 18 साल तक के आयुवर्ग में टीके का सीमित इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसी आधार पर बाजार में इसका वितरण करने की मंजूरी देने की सिफारिश की है।” इन सिफारिशों को अंतिम मंजूरी के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक को भेजा गया है।

कौन से टीके हो सकेंगे इस्तेमाल 

कंपनी ने आपात स्थिति में दो साल से 18 साल तक के आयुवर्ग में सीमित इस्तेमाल के लिए अपने ‘होल विरिअन, इनएक्टिवेटिट कोरोना वायरस टीके’ (बीबीवी152) के बाजार में वितरण की मंजूरी के मकसद से प्रस्ताव भेजा था। इसके साथ कंपनी ने रोग प्रतिराधी क्षमता पैदा करने और अंतरिम सुरक्षा संबंधी दूसरे-तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के आंकड़े भी पेश किए थे।

यह भी पढ़ें – International day of girl child 2021 : इन 4 बातों के साथ बचपन से बनाएं अपनी बेटी को कॉन्फीडेंट

सिफारिशों में कहा गया कि टीके के प्रभावी होने संबंधी तीसरे चरण के अध्ययन में बच्चों की आबादी के समग्र ज्यामितीय माध्य अनुमापांक (टीएमटी) की तुलना वयस्क आबाद के जीएमटी से की जा सकती है। सूत्रों ने बताया कि समिति ने विस्तार से विचार-विमर्श करने के बाद कुछ शर्तों के साथ आपात स्थितियों में दो वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों एवं किशोरों में टीके के सीमित इस्तेमाल के लिए बाजार में इसके वितरण को मंजूरी देने की सिफारिश की।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

अभी जारी रहेगा परीक्षाण

सूचना यह भी है कि शर्तों के अनुसार, कंपनी को स्वीकृत क्लीनिकल परीक्षण प्रोटोकॉल के अनुसार अध्ययन जारी रखना होगा। साथ ही ताजा जानकारी/पैकेज इंसर्ट (दवा और उसके उपयोग संबंधी जानकारी देने वाला दस्तावेज, जिसे दवा के साथ मुहैया कराया जाता है), उत्पाद विशेषताओं का सारांश (एसएमपीसी) और तथ्य पत्र मुहैया कराने होंगे।

bachcho par sirf emergency me hi iss vaccine ka istemal ho sakega
बच्चों पर सिर्फ इमरजेंसी में ही इस टीके का इस्तेमाल हो सकेगा। चित्र : शटरस्टॉक

इसके अलावा कंपनी को शुरुआती दो महीनों में पर्याप्त विश्लेषण के साथ एईएफआई (टीकाकरण के बाद प्रतिकूल घटनाओं) और एईएसआई (विशेष हित संबंधी प्रतिकूल घटनाओं) के आंकड़ों समेत सुरक्षा संबंधी आंकड़े हर 15 दिन में मुहैया कराने होंगे। इसके बाद उसे यह आंकड़े हर महीने और नई औषधि एवं नैदानिक परीक्षण नियम,2019 की आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराने होंगे।

कैसे दिया जाएगा बच्चों को टीका

बच्चों को यह टीका दो खुराक में दिया जायेगा और इसमें 2० दिन का अंतराल होगा। टीका निमार्ता को बच्चों पर कोवैक्सिन टीके के प्रभाव का अध्ययन जारी रखना होगा। संबंधित रिपोर्ट उपयोगकतार्ओं को देनी होगी।

इस बीच, देश में कोविड टीकाकरण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है और यह 96 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है। देश में 18 वर्ष से अधिक आयु की 75 प्रतिशत आबादी का कोविड टीकाकरण हो चुका है। खबर यह भी है कि जायडस के कोविड टीके को भी मंजूरी देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

यह भी पढ़ें – डब्लूएचओ ने दी बच्चों पर इस्तेमाल होने वाली पहली मलेरिया वैक्सीन को मंंजूरी

( समाचार एजेंसी वार्ता व भाषा से प्राप्त इनपुट के साथ )

  • 154
लेखक के बारे में

कंटेंट हेड, हेल्थ शॉट्स हिंदी। वर्ष 2003 से पत्रकारिता में सक्रिय। ...और पढ़ें

हेल्थशॉट्स वेलनेस न्यूजलेटर

अपने इनबॉक्स में स्वास्थ्य की दैनिक खुराक प्राप्त करें!

सब्स्क्राइब करे
अगला लेख