जन्म से ही दुर्लभ हृदय रोग से पीड़ित 3 वर्षीय बच्ची की मिनिमली इनवेसिव प्रक्रिया से बचाई जान

बीकानेर निवासी इस बच्ची को वोल्फ पार्किंसंस व्हाइट (WPW) सिंड्रोम नामक बीमारी थी। जिसमें दिल की धड़कन सामान्य से तेज हो जाती है।
3 years ki ye bachchi by birth heart problem face kar rahi thi
3 वर्षीय इस बच्ची को जन्म से असामान्य रूप से तेज हृदय गति का सामना करना पड़ रहा था।
टीम हेल्‍थ शॉट्स Published: 21 Dec 2021, 17:45 pm IST
  • 132

दुनिया भर के हर 1000 बच्चे में किसी एक बच्चे को होने वाली दिल की एक दुर्लभ बीमारी वोल्फ पार्किसंस व्हाइट (Wolff parkinson white) से ग्रसित एक तीन वर्षीय बच्ची का मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल साकेत के डॉक्टरों द्वारा इनवेसिव रेडियो फ्रीक्वेंसी एब्लेशन (Invasive Radiofrequency Ablation) से एक नया जीवन मिला। इस जटिल बीमारी का सफलतापूर्वक इलाज मैक्स के कार्डियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष बलबीर सिंह व बाल रोग कार्डियोलॉजी के प्रधान डा. नीरज अवस्थी ने किया।

क्या है पूरा मामला 

बीकानेर निवासी इस बच्ची को वोल्व पार्किंसंस व्हाइट (WPW) सिंड्रोम नामक बीमारी थी। इस बीमारी में दिल की धड़कन में अनियमितता के कई गंभीर दौरे (एपिसोड) होते हैं। जिसके लिए जन्म से ही आईसीयू में कई बार प्रवेश की आवश्यकता होती है। जिससे बच्चे की उम्र और अन्य जटिलताओं ने इस स्थिति को और भी जटिल बना दिया था। डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि न्यूनतम इनवेसिव प्रक्रिया ने उसके आगे एक पूर्ण जीवन को संरक्षित करने में मदद की।

क्या है वोल्व पार्किंसंस व्हाइट सिंड्रोम

सामान्य रूप से होने वाली हृदय की स्थिति होने के बावजूद, इस स्थिति का वैश्विक प्रसार एक हजार में से एक है। इस स्थिति में, बच्चा दिल के एट्रियोवेंट्रिकुलर नोड में एक अतिरिक्त विद्युत तंत्रिका मार्ग के साथ पैदा होता है। जो अतिरिक्त आवेग की आपूर्ति करता है, जिससे असामान्य रूप से तेज दिल की धड़कन (250 बीपीएम से अधिक) होती है।

baby ki by birth heart problem thi
राजस्थान की इस बच्ची को असामान्य हृदय गति के कारण आईसीयू में रहना पड़ा था। चित्र: शटरस्टॉक

“ऐसे रोगियों को तत्काल इलाज की आवश्यकता होती है और यदि समय पर इलाज नहीं किया जाता है, तो वे जीवन की खराब गुणवत्ता का अनुभव करते हैं और यहां तक कि अचानक मृत्यु भी हो जाती है।

हालांकि, प्रसव पूर्व प्रतिध्वनि के दौरान बेबी दिविका को बहुत अधिक हृदय गति (250 बीपीएम) का पता चला था, और जन्म के समय 3 किलो के हेल्दी वजन के बावजूद, उसने टैचीकार्डिया (दिल की धड़कन में उतार-चढ़ाव) के कई दौरे विकसित किए और तुरंत वेंटिलेटर पर भर्ती करना पड़ा।

10 दिन के उपचार के साथ बच्ची को एंटी-एरिथमिक दवाओं के साथ नियंत्रित किया गया था। बच्चे का पांच महीने की उम्र में अस्पताल में भर्ती होने का इतिहास भी था, जब उसे निमोनिया हो गया था। मुंबई सहित कई बार विभिन्न अस्पतालों में भर्ती होने के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ।

न्यूनतम इनवेसिव रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन प्रक्रिया में भी थीं चुनौतियां 

इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए डा. नीरज अवस्थी ने बताया कि बच्चे की पूरी तरह से जांच की गई और न्यूनतम इनवेसिव रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन प्रक्रिया के लिए सलाह दी गई। चूंकि बच्ची को इतनी कम उम्र में दवाओं के गंभीर प्रभावों के कारण कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इसलिए रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन में भी विभिन्न चुनौतियां थीं।

जिनमें प्रमुख यह था कि उसके कमर की नसें अवरुद्ध हो गई थीं और प्रक्रिया को केवल उसकी धमनियों के माध्यम से करना पड़ा था।

पैन मैक्स कार्डियोलॉजी के चेयरमैन डॉ बलबीर सिंह ने कहा कि रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन, जो एक सुरक्षित और प्रभावी हस्तक्षेप है, का उपयोग उस अतिरिक्त तंत्रिका मार्ग को काटने के लिए किया गया था।

Heart ke liye ye ek prabhavshali takneek hai
हृदय समस्याओं के लिए यह एक प्रभावशाली उपचार तकनीक है। चित्र: शटरस्टॉक

उपचार के बाद बच्ची की धड़कन अब सामान्य हो गई है। बच्ची को अब डिस्चार्ज कर दिया गया है और वह स्वस्थ जीवन जी सकती है। हालांकि यह स्थिति काफी सामान्य है, परंतु बच्ची की उम्र और दिल के बहुत छोटे होने के कारण स्थिति चुनौतीपूर्ण हो गई थी।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

यह भी पढ़ें – ठंड में बच्चों को भूल कर भी न दें अल्कोहल, यहां जानिए उन्हें गर्माहट देने का सही तरीका

  • 132
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

हेल्थशॉट्स वेलनेस न्यूजलेटर

अपने इनबॉक्स में स्वास्थ्य की दैनिक खुराक प्राप्त करें!

सब्स्क्राइब करे
अगला लेख