National Spinach Day : पालक की इन 5 टेस्टी और मज़ेदार रेसिपीज के साथ सेलिब्रेट करें स्पिनेच डे

आपके बच्चे पालक परांठा या पालक पनीर खा कर बोर हो गये हैं, तो स्पिनेच रेसिपी में ट्विस्ट करें। उनके शरीर के स्वस्थ विकास के लिए अमेरिका के नेशनल स्पिनेच डे पर उन्हें देना शुरू करें ये पालक की 5 ख़ास रेसिपी।
spinach khaane se blood flow niyamit bana rehta hai
इसमें मौजूद मैग्नीशियम, आयरन और पोटेशियम रेड ब्लड सेल्स को रीजनरेट करने में मदद करते हैं। चित्र : शटरस्टॉक।
स्मिता सिंह Published: 26 Mar 2023, 08:00 am IST
  • 125

पालक एक ऐसी हरी सब्जी है, जो साल के लगभग ज्यादातर महीनों में खाई जाती है। सिर्फ बारिश के महीनों में हरी पत्तेदार सब्जियों पर कीड़े पनपने के कारण हम इसे खाना अवॉयड करते हैं। पालक की ज्यादातर रेसिपी बच्चों, युवा और बुजुर्गों को पसंद आती है। पचने में आसान पालक के फायदे भी खूब हैं। इन फायदों के प्रति हर उम्र के लोगों को जागरूक करने के लिए अमेरिका (USA) में नेशनल स्पिनेच डे (National Spinach Day) मनाया जाने लगा। पालक के स्वास्थ्य लाभ को देखते हुए भारत में भी इस दिवस को मनाया जाना चाहिए। बच्चों को पालक की कुछ ऐसी रेसिपी दें, जो हेल्दी और स्वादिष्ट (Spinach Recipes) दोनों हो।

नेशनल स्पिनेच डे (National Spinach Day 26 March)

प्रत्येक वर्ष 26 मार्च को अमेरिका में राष्ट्रीय पालक दिवस या नेशनल स्पिनेक डे (National Spinach Day) मनाया जाता है। पालक मूल रूप से मध्य और दक्षिण-पश्चिमी एशिया में सालों भर उगने वाला पौधा है। इस दिवस का उद्देश्य लोगों विशेष रूप से बच्चों को पालक खाने के महत्व को समझाना है। बच्चों को पालक खिलाने के कई ऐसे तरीके हैं, जिनकी मदद से हेल्दी पालक  उन्हें खिलाया जा सकता है। ताकि इस पत्तेदार हरी सब्जी का भरपूर लाभ बच्चों को मिल सके। भारत में भी बच्चों को अलग अलग तरीके से पालक खिलाना चाहिए, ताकि उन्हें स्वाद और पोषण भरपूर मिले।

यहां हैं बच्चों के लिए पौष्टिकता से भरपूर पालक की 5 टेस्टी रेसिपी (Spinach Recipes)

कई बार बच्चे पालक परांठा या पालक पनीर खा कर बोर हो जाते हैं। उन्हें पालक की पौष्टिकता देने के लिए आपको रेसिपी में थोड़ा ट्विस्ट करना होगा। पालक का उपयोग करके बनने वाली रेसिपी ट्राई करनी होगी।

1 स्पिनेच पास्ता (Spinach Pasta) 

बच्चे पास्ता चाव से खाते हैं। सूजी पास्ता को बनाने के दौरान बारीक कटी प्याज, शिमला मिर्च, टमाटर के अलावा, भूनते वक्त बारीक कटा पालक भी एक मुठ्ठी डाल दें।
जब पालक का पानी सूख जाए, तो लहसुन की 1-2 कली और इ इंच अदरक का टुकड़ा घीस कर डालें। इसके बाद पास्ता और टोमेटो सॉस डालें।

2 ग्रीन इडली (Green Idli) 

2 मुट्ठी पालक के साथ 2 कली लहसुन, 1 हरी मिर्च को मिक्सी में पीस लें। 1 कटोरी सूजी, 1 चम्मच बेसन, नमक डालकर इडली स्टैंड में इडली तैयार कर लें। नारियल की चटनी के साथ इसे खाने दें।

3 स्पिनेच पिज्जा (Spinach Pizza) 

आटे को दही में घोलकर रात में रख दें। सुबह फरमेंट हुए घोल में और आटा मिलाकर पिज्जा बेस तैयार कर लें। एक परत टोमेटो सॉसे की लगा दें। इस पर कटे हुए मसरूम, कुछ दाने कॉर्न, बारीक कटा एक मुठ्ठी पालक, एक टमाटर को फैला दें। चीज़ डालकर ओवन में बेक कर लें। हेल्दी स्पिनेच पिज्जा बच्चों को पसंद आएगा।

Healthy Pizza Toppings
हेल्दी स्पिनेच पिज्जा बच्चों को पसंद आएगा। चित्र : शटरस्टॉक

पालक चीला (Spinach Chila) 

पालक को पीसकर घोल तैयार कर लें। इसमें बारीक कटे स्प्रिंग ओनियन के साथ मूंग दाल या चना दाल से तैयार बेसन मिलाएं। गर्मागर्म चीला खिलाएं। पिज्जा की तरह इस पर भी ओरीगेनो और चिली फ्लेक्स छिडकने पर बच्चे खूब मन से खायेंगे।

स्पिनेच एग भुर्जी (Spinach Egg Bhurji) 

अंडे की भुर्जी बनाते वक्त पालक भी बारीक काट कर डाल सकती हैं। इन सभी डिशेज के अलावा स्पिनेच सूप, स्पिनेच पेनकेक्स (Spinach Pancakes) और स्पिनेच स्मूदी (Spinach Smoothie), स्पिनेच चिकन (Spinach Chicken) भी बच्चे पसंद कर सकते हैं।

कैसे नाश्ते के लिए बनाएं अंडे
अंडे की भुर्जी बनाते वक्त पालक भी बारीक काट कर डाल सकती हैं। चित्र: शटरस्टॉक

अब जानते हैं पालक के फायदे (Spinach Benefits) 

1 इम्यून सिस्टम होता है मजबूत (Immune System) 

पालक विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन के और फोलेट से भरपूर होते हैं। इससे इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और संक्रमण से बचाव होता है

2 आंखों के लिए जरूरी (Eye Health) 

पालक में विटामिन सी और विटामिन ई दोनों भरपूर होता है। इसमें मौजूद कैरोटीनॉयड्स ल्यूटिन और ज़ेक्सैंथिन आई हेल्थ के लिए जरूरी होते हैं

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
spinach benefits
पालक में पर्याप्त मात्रा में आयरन, फाइबर, विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन के मौजूद होता है। चित्र शटरस्टॉक

3 पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद (Digestive System) 

फाइबर बोवेल मूवमेंट में मदद करता है। एंटीबैक्टीरियल गुण पेट के कीड़ों को खत्म करने में मदद कर सकते हैं। फाइबर लंबे समय तक भरा रखता है।

4 ब्रेन हेल्थ (Brain Health) 

आयरन, पोटैशियम और कैल्शियम से भरपूर पालक मस्तिष्क विकास में मदद करता है।

यह भी पढ़ें :- खाना खाने के दौरान पानी पियें या नहीं ! कन्फ्यूज हैं? तो एक्सपर्ट से जानिए क्या है सही

  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

अगला लेख