पनीर भरा ये बेसन चीला है नाश्ते का टेस्टी विकल्प, जानिए इसकी रेसिपी

नाश्ते के समय अनेक प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन किसे नहीं पसंद हैं? लेकिन इस टेस्ट के लिए आप हेल्थ को नजरंदाज नहीं कर सकते हैं। इसलिए हम बता रहें हैं हेल्दी पनीर बेसन चीला की रेसिपी!
Jaldi banaye ye swadisht aur healthy besan chilla
जल्दी बनाएं ये स्वादिष्ट और हेल्दी दाल बेसन चीला। चित्र:शटरस्टॉक
अदिति तिवारी Updated: 23 Oct 2023, 10:15 am IST
  • 109

ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के बीच में एक वक्त ऐसा आता हैं जब आपको कुछ चटपटा खाने की क्रेविंग होती हैं। ऐसे समय ज्यादा संभावना होती हैं कि आप कोई जंक फूड का सहारा ले सकते हैं। इससे आपके हेल्दी लाइफस्टाइल को नुकसान पहुंच सकता हैं। इस अनहोनी से बचाने के लिए हम आपकी मदद करने आए हैं। हम बता रहें हैं स्वादिष्ट और हेल्दी बेसन चीला जो आपके टेस्ट बड्स को सक्रिय कर देगा। साथ ही यह आपके पेट को काफी समय तक भरा रखेगा। 

मुख्य सामग्री के स्वास्थ्य लाभ 

इस शानदार रेसिपी के दो मुख्य सामग्री- बेसन और पनीर आपके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं। जानिए इनके पोषक तत्व और फ़ायदों के बारे में। 

पनीर 

शाकाहारी लोगों के लिए सबसे लोकप्रिय विकल्प है पनीर। इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन डी और अन्य खनिज पाए जाते हैं। यह आपकि मांसपेशियों को मजबूत बनाता हैं। इतना ही नहीं यह बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए बहुत फायदेमंद हैं। वजन घटाने वाले लोगों से लेकर मधुमेह के रोगियों के लिए पनीर एक स्वस्थ विकल्प हैं। 

Shakahaari logo ke liye best vikalp hai paneer
शाकाहारी लोगों के लिए सबसे लोकप्रिय विकल्प है पनीर। चित्र: शटरस्टॉक

बेसन 

हर भारतीय रसोई में बेसन का विशेष स्थान है। इसके सेवन से आपको कई हेल्थ बेनेफिट हो सकते हैं। बेसन कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम रखता है जिसके कारण हृदय रोगों का जोखिम नहीं होता हैं। इसके अलावा अगर आप वज़न कम करना चाह रहे हैं, तो आपको अपनी डाइट में बेसन ज़रूर शामिल करना चाहिए। बेसन में ग्‍लाइसेमिक इंडेक्‍स कम होता है इसलिए इसमें कैलौरी की मात्रा भी कम होती है। यही वजह है कि बहुत से फिटनेस एक्सपर्ट्स बेसन खाने की सलाह देते हैं।

पनीर बेसन चीला बनाने की सामग्री 

चीला के बैटर के लिए

  • 1 कप बेसन
  • ¼ टी स्पून हल्दी
  • ½ टी स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • ¼ टी स्पून अजवायन
  • ½ टी स्पून नमक
  • ¾ कप पानी

स्टफींग के लिए

  • ¼ कप गाजर, बारीक कटी हुई
  • ¼ कप शिमला मिर्च, बारीक कटी हुई
  • ½ टमाटर, बारीक कटा हुआ
  • ¼ टी स्पून हल्दी
  • ½ टी स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • ½ टी स्पून काली मिर्च, पीसा हुआ
  • ½ टी स्पून नमक
  • ¼ टी स्पून गरम मसाला
  • 1 कप ग्रेटेड पनीर 
  • 2 टेबल स्पून धनिया, बारीक कटा हुआ
Healthy snacks mein banaye paneer besan chila
हेल्दी स्नैक्स में बनाएं पनीर बेसन चीला। चित्र : शटरस्टॉक

पनीर बेसन चीला बनाने की विधि 

बेसन चीला बैटर की तैयारी 

  • सबसे पहले 1 कप बेसन, ¼ टीस्पून हल्दी, ½ टीस्पून मिर्च पाउडर, ¼ टीस्पून अजवाईन और ½ टीस्पून नमक लेकर बेसन चीला बैटर तैयार करें।
  • ½ कप पानी डालें और एक व्हिस्क का उपयोग करके मिलाएं।
  • जब तक कोई गांठ न हो तब तक फेंटें।
  • अच्छे से फेंटने के बाद इसे ढककर रखें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें।

पनीर स्टफिंग की तैयारी 

  • ¼ कप गाजर, ¼ कप शिमला मिर्च और ½ टमाटर को एक कटोरे में लें। 
  • अब इसमें ¼ टीस्पून हल्दी, ½ टीस्पून मिर्च पाउडर, ½ टीस्पून काली मिर्च, ½ टीस्पून नमक और ¼ टीस्पून गरम मसाला डालें।
  • एक मिनट तक इसे अच्छे से मिलाएं ताकि सब्जियों में मसाले का स्वाद अच्छे से आए। 
  • अब 1 कप ग्रेटेड पनीर और 2 टेबलस्पून धनिया डालें और मिलाना जारी रखें। 
  • नीर की स्टफिंग तैयार हो गई हैं, इसे अलग रखें। 
Try kare super healthy chila
ट्राइ करें सुपर हेल्दी चीला। चित्र:शटरस्टॉक

बेसन पनीर चीला की तैयारी 

  • सबसे पहले, बैटर को फिर से मिलाएं और एक कलछी भर बैटर लें।
  • गरम तवा पर बैटर डालें। धीरे से फैलाएं और सुनिश्चित करें कि चीला थोड़ा मोटा है।
  • कोनों के चारों ओर एक टीस्पून तेल फैलाएं।
  • एक मिनट के लिए या जब तक नीचे पूरी तरह से पक नहीं जाता है तब तक मध्यम आंच पर पकने दें।
  • अब चीला को बिना तोड़े धीरे से पलटें।
  • सुनिश्चित करें कि चीला दोनों तरफ से पकाया गया है।
  • अब चीला के आधे हिस्से पर 2 टेबलस्पून तैयार पनीर के स्टफिंग फैलाएं।
  • आधा मोड़ें और थोड़ा कुरकुरा भूनें।
  • अंत में, हरी मिर्च और इमली की चटनी के साथ पनीर चिल्ला का आनंद लें।

यह भी पढ़ें: पोषण की आपकी दैनिक आवश्यकता को पूरा कर सकता है सत्तू, जानिए इसे आहार में शामिल करने का तरीका

  • 109
लेखक के बारे में

फिटनेस, फूड्स, किताबें, घुमक्कड़ी, पॉज़िटिविटी...  और जीने को क्या चाहिए ! ...और पढ़ें

अगला लेख