काम की फिक्र करने की बजाए, उसे शेड्यूल बनाकर पूरा करें, सेहत पर भी दें ध्यान

हम सभी पर अपनी-अपनी तरह की जिम्मेदारियां हैं। सारा वक्त इनकी फिक्र में बर्बाद करने की बजाए शेड्यूल बनाकर इन्हें निपटाएं।
Tula rashi ka aaj ka swasthya rashifal
ये है तुला राशि का आज का स्वास्थ्य राशिफल।
शीतल शपारिया Updated: 17 Feb 2022, 11:10 am IST
  • 100

आज का दिन आपके स्वास्थ्य के प्रतिकूल रहेगा। परफॉर्मेंस प्रेशर और कर्त्तव्यों के कारण आप अपनी कार्य क्षमता से अधिक काम करने की कोशिश करेंगे। आपको अपने संतुलित आहार और दिनचर्या के लिए समय निकालने की जरूरत है। एक्साइटिंग और बिजी शेड्यूल से खुद के लिए समय निकालें। नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अपनी ऊर्जा का नियंत्रित करें और स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें।

आपके जीवन में बदलाव आ सकता है, और आप सुख से घिरे रहेंगे। सुस्त रहने से बेहतर होगा कि आप उत्साहित रहें। आपको एक्टिव और तंदुरुस्त रहने के लिए जंक फूड के सेवन से बचना चाहिए। हो सकता है कि आप अपने स्वास्थ्य संबंधित दिनचर्या को अनदेखा करने लगें। स्वस्थ रहने के लिए रोजाना साधारण व्यायाम का अभ्यास कर सकते हैं।

अगर आपको पढ़ाई पर ध्यान देने में परेशानी आ रही हैं, तो आप योजना बना कर अपनी मदद कर सकते हैं। अपनी सेहत को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक आहार जैसे नारंगी, पालक, सलाद, इत्यादि का सेवन कर सकते हैं।

यह समय आपके स्वास्थ्य के लिए चुनौती भरा रह सकता है। शारीरिक रूप से सक्रिय रहें और जॉगिंग, वाकिंग के साथ खुद को तंदुरुस्त रख सकते हैं। जंक फूड आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। इसीलिए संतुलित आहार का सेवन करें।

सारांश – सैर, जॉगिंग और हल्का व्यायाम आपकी सेहत के लिए जरूरी हैं। इन्हें अपने रुटीन का हिस्सा बनाएं।

यह भी पढ़ें : यहां कुछ क्विक ट्रिक्स हैं, जो अचानक ब्लड शुगर लो होने पर आपको राहत दे सकते हैं

  • 100
लेखक के बारे में

शीतल शपारिया एक एस्ट्रोलॉजर और लाइफ कोच हैं। वे सेहत, प्यार, पैसा, करियर, खुशी से जुड़े मसलों में लोगों की मदद करती हैं। जिससे उनका जीवन और अधिक सुगम एवं शांतिपूर्ण बन सके। शीतल टैस्सियोग्राफी की भी विशेषज्ञ हैं। ...और पढ़ें

हेल्थशॉट्स वेलनेस न्यूजलेटर

अपने इनबॉक्स में स्वास्थ्य की दैनिक खुराक प्राप्त करें!

सब्स्क्राइब करे
अगला लेख