इन 4 तरीकों की मदद से करें अपने इंटेस्टाइन को साफ और रखें पाचन तंत्र दुरुस्त

यदि पेट साफ न हो तो सारी बीमारियां आपको घेर सकती हैं। इसलिए आज इस लेख के माध्यम से जानिए अपने पेट को साफ करने के लिए 4 आसान तरीके।
how to clean intestine
गट हेल्थ में सुधार करने के लिए इस तरह साफ करें अपना पेट। चित्र : शटरस्टॉक

ब्लोटिंग (Bloating), गैस (Gas), अपच (Indigestion) और एसिडिटी (Acidy) सबसे आम  पाचन संंबंधी समस्याएं हैं, जिनका हम भारतीयों को सामना करना पड़ता है। ये सब हमारे खूब सारा और कुछ भी खा लेने के कारण होता है। अपनी क्रेविंग्स को पूरा करते हम सेहत को नजरंदाज कर जाते हैं। इस सबका सारा बोझ हमारे पेट और आंतों पर पड़ता है। इसलिए समय-समय पर इंटेस्टाइन को भी क्लीन करने की जरूरत है। यहां हम आपको ऐसे 4 उपाय बता रहे हैं, जो आपकी इंटेस्टाइन को क्लीन (how to clean intestine naturally) करने में आपकी मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से।

पाचन तंत्र को अगर दुरुस्त रखना है तो इंटेस्टाइन का अच्छे से साफ होना बहुत ज़रूरी है ताकि शरीर के टॉक्सिन निकाल जाएं। यदि थोड़ा सा भी कब्ज है तो यह शरीर में काफी समस्याएं पैदा कर सकता है। इसलिए हम कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं ताकि हमारा पाचन तंत्र बेहतर तरीके से काम करे और शरीर से सभी टॉक्सिन निकाल जाएं।

तो चलिये जानते हैं इंटेस्टाइन को साफ करने के कुछ घरेलू उपाय (how to clean intestine naturally)

1. हर्बल टी (Herbal Tea)

हर्बल चाय पीने से पाचन तंत्र बिल्कुल साफ हो जाता है। साइलियम, एलोवेरा, मार्शमैलो रूट जैसी कुछ रेचक जड़ी-बूटियां हैं जो मल त्याग को नियमित करने और कब्ज का इलाज करने में मदद कर सकती हैं। हालांकि, इन जड़ी-बूटियों का उपयोग करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श लें और इनका कम से कम उपयोग करें।

अदरक, लहसुन और लाल मिर्च जैसी कई जड़ी-बूटियों में एंटीमाइक्रोबियल यौगिक होते हैं जो आंत में हानिकारक बैक्टीरिया से लड़ने के लिए जाने जाते हैं। बेहतर परिणाम के लिए दिन में तीन बार एक कप हर्बल चाय का सेवन करें।

Herbal tea mein zero caffeine hota hai
हर्बल चाय में जीरो कफीन होता है । चित्र- शटरस्टॉक।

2. गर्म पानी (Lukewarm water)

गर्म पानी पेट को साफ करता है, मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है। वास्तव में, गर्म पानी आपके सिस्टम को डिटॉक्स करने के प्राकृतिक तरीके की कुंजी है क्योंकि यह पेट में ऐंठन को कम करने में मदद करता है।

3. फर्मेंटेड फूड्स (Fermented food)

फर्मेंटेड फूड्स प्रोबायोटिक्स का एक प्राकृतिक स्रोत हैं जो लाभकारी बैक्टीरिया से भरे हुए हैं जो गट हेल्थ को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं। गट के अनुकूल बैक्टीरिया मल त्याग को नियमित करने में मदद करते हैं और पेट फूलना, सूजन, कब्ज और अन्य जठरांत्र संबंधी संक्रमणों के जोखिम को कम करते हैं।

फर्मेंटेड फूड्स का सेवन आपकी गट हेल्थ के लिए आवश्यक है। चित्र-शटरस्टॉक।

प्रोबायोटिक्स में प्रचुर मात्रा में खाद्य स्रोतों में दही, केफिर, किमची, सायरक्राट, किमची, अचार, मिसो कोम्बुचा, और सेब का सिरका शामिल हैं। अध्ययनों से पता चलता है कि प्रोबायोटिक्स कोलन कैंसर को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

4. फाइबर (Fibre food)

फाइबर मल त्याग को बढ़ाता है। फाइबर से भरपूर प्राकृतिक खाद्य पदार्थ मैं शामिल हैं: साबुत अनाज अनाज, फल और सब्जियां, नट और बीज और अगर आहार में फाइबर की कमी है, तो आप साइलियम जैसे फाइबर सप्लीमेंट भी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : बढ़ता वजन बन गया है चिंता का सबब, तो डाइट में शामिल करें ये 5 वेट लॉस फ्रेंडली सब्जियां

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
  • 130
लेखक के बारे में

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं। ...और पढ़ें

अगला लेख