इतना भी मुश्किल नहीं है वजन घटाना, वेट लॉस एक्सपर्ट बता रहें हैं सबसे जरूरी 5 स्टेप्स

वजन घटाने के लिए सिर्फ ये ठीक नही है कि आप खाना छोड़ दें इसकी भी एक यात्रा होती है जिसे आपको तय करना पड़ता है जिसके बाद ही आप सही ढंग से वजन को कम कर सकते है।
kaise karein wajan kaam krne ki yatra shuru
वजन कम करने का यात्रा किसी किसी को बहुत कठिन भी लग सकती है, जिससे उनकी चिंता बढ़ जाती है। चित्र अडोबी स्टॉक
संध्या सिंह Published: 23 Apr 2023, 14:00 pm IST
  • 147
मेडिकली रिव्यूड

हर किसी की वजन घटाने की यात्रा व्यक्तिगत होती है। चूंकि वजन घटाने की राह शुरू करने के लिए बहुत सारी जानकारी उपलब्ध है, इसलिए यह पता लगाने में काफी मेहनत लग सकती है कि कैसे शुरू किया जाए। फिर भी, वजन कम करने को आसान बनाने के तरीके हैं, जैसे कि आप क्या और कैसे खाते हैं और बेहतर नींद लेते है या नही।

वजन कम करने का यात्रा किसी किसी को बहुत कठिन भी लग सकती है, जिससे उनकी चिंता बढ़ जाती है। वजन को कम करने से पहले आपको अपने दिमाग को हल्का करना पड़ता है। अगर आप बहुत ज्यादा प्रेशर लेकर वजन को कम करने की कोशिश करेंगें तो शायद आपको काफी मेहनत करने के बाद भी वो लाभ नही मिल पाएगा जिसकी आप कामना करते है। वजन को कम करने के लिए आपको कैसे यात्रा शुरू करनी है ये जानने के लिए हमने बात की डायटिशियन शिखा कुमारी से।

कैसे करनी है यात्रा शुरू

शिखा कुमारी बताती है कि वजन घटाने की यात्रा शुरू करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन यह आपके स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आरंभ करने में आपकी सहायता के लिए यहां कुछचीजें दी गई है।

weight kaam krne ke liye kya karein
वजन घटाने की यात्रा शुरू करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

सिमित लक्ष्य निर्धारित करें

शिखा कुमारी बताती है कि यथार्थवादी और प्राप्त करने योग्य लक्ष्य निर्धारित करने से आपको अपने वजन घटाने की यात्रा पर प्रेरित और केंद्रित रहने में मदद मिल सकती हैं। छोटे लक्ष्यों के साथ शुरुआत करें और जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं उन्हें धीरे-धीरे बढ़ाते जाएं। एक साथ बड़ा लक्ष्य निर्धारित न करें जिसको आप हासिल न कर पाएं और निराश हो जाएं।

ये भी पढ़े- अनिद्रा को और ज्यादा बढ़ा देती हैं स्लीपिंग पिल्स, तनाव और एंग्जाइटी का भी बन सकती हैं कारण

एक योजना बनाएं

शिखा कुमारी कहती है कि एक ऐसी योजना बनाए जिसमें स्वस्थ खाने की आदतें और एक व्यायाम की दिनचर्या शामिल हो जिसे आप हमेशा फॉलो कर सकें। व्यक्तिगत योजना बनाने के लिए आहार विशेषज्ञ या फिटनेस विशेषज्ञ से सलाह लें। इससे आपको क्या खाना है कितना खाना है और कैसे खाना है ये पता चल पाए।

लक्ष्य पर लगातार बने रहें

अपने वजन घटाने के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतरता महत्वपूर्ण है। असफलताओं या चुनौतियों का सामना करने पर भी अपनी योजना पर टिके रहें। कुछ लोग एक बार में बहुत बड़ा लक्ष्य रख लेते है जिसके पूरा नही होने पर निराश होकर लक्ष्य को छोड़ देते है और कुछ दिन बाद फिर से वही गलती करते है।

खुद को ट्रैक करें

नियमित रूप से अपना वजन कम करके और अपनी कमर, कूल्हों और अपने शरीर के अन्य हिस्सों का माप लेकर अपनी प्रगति पर नज़र रखें। हफ्ते मे अपने वजन को जरूर नापते रहे। क्योंकि वजन पर नजर बनाए रखना बहुत जरूरी है।

kheera for weight loose
पने वजन घटाने के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतरता महत्वपूर्ण है। चित्र : शटरकॉक

मोटिवेटिड रहें

आपको वजन कम करने के लिए हर समय मोटिवेटिड रहने की जरूरत है। ऐसा न करें कि एक दिन बहुत ज्यादा चीजों को फॉलो कर लें और दूसरे दिन आप बिल्कुल भी एक्सरसाइज या अपने खाने पर नियंत्रण न रखें। ऐसा करने से आपका वजन घटने की बजाय और ज्यादा बढ़ सकता है।

चलते चलते

वजन घटाने की यात्रा शुरू करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन सही मानसिकता और अच्छी योजना के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करना संभव है। प्राप्त करने योग्य लक्ष्यों को निर्धारित करना, एक योजना बनाना, लगातार बने रहना, अपनी प्रगति को ट्रैक करना याद रखें। समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ, आप अपने स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती में सुधार कर सकते हैं और अपने वजन घटाने के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

ये भी पढ़े- Eid recipes : बिना मैदा के सजाएं ईद का दस्तरखान, यहां हैं 2 हेल्दी रेसिपीज

  • 147
लेखक के बारे में

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख