अपने बालों को देना है नेचुरल बरगंडी लुक, तो ट्राई करें चुकंदर का ये 5 DIY हैक्स

बरगंडी कलर बालों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला रंग है। पर इसके लिए आपको केमिकल वाले रंग लेने की जरूरत नहीं, क्योंकि चुकंदर ये काम कर सकता है।
Baalon ko colour kyu na karein
कलर करने के बालों के शाफ्ट के इन्नर और आउटर स्ट्रक्चर में परिवर्तन आने लगता है। चित्र शटरस्टॉक
निशा कपूर Published: 22 Aug 2022, 21:53 pm IST
  • 149

सफेद बालों को छुपाना हो या फिर नया स्टाइल अपनाना हो, बालों को कलर करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। कुछ लोग हानिकारक केमिकल युक्त कलर के कारण बालों में रंग करने से हिचकिचाते हैं। ऐसे में बालों को कलर करने के लिए प्राकृतिक डाई को आजमाया जा सकता है। जी हां, हर घर में एक ऐसी सामग्री होती है, जो प्राकृतिक डाई की तरह काम कर सकती है। हम बात कर रहे हैं ‘चुकंदर’ (Beetroot for hair color) की। चुकंदर से बाल डाई करने का नुस्खा न सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि फायदेमंद भी है।

जानिए कैसे चुकंदर बालों को बरगंडी लुक दे सकता है

बालों के लिए चुकंदर एक प्राकृतिक हेयर कलर का कार्य कर सकता है। दरअसल, NCBI (National Center for Biotechnology Information) की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के अनुसार, चुकंदर बीटालेन्स (कलर पिगमेंट) का प्राकृतिक स्त्रोत है। इसका उपयोग करने से बालों पर रंग चढ़ सकता है। सुरक्षित होने के कारण चुकंदर का प्रयोग मार्केट में मिलने वाले हेयर डाई को बनाने में भी किया जाता है। हम यह पहले ही बता दें कि इसके रंगत का प्रभाव बालों के स्वास्थ्य और वर्तमान रंग पर निर्भर करता है।

hair-colour.jpg
चुकंदर से बाल डाई करने का नुस्खा है सुरक्षित। चित्र शटरस्टॉक

बालों को कलर करने के लिए इन 5 तरह से करें चुकंदर का प्रयोग

1. चुकंदर, अदरक और जैतून का तेल

सामग्री: दो बड़े चुकंदर का जूस, एक चम्मच कद्दूकस किया हुआ अदरक या अदरक का तेल, दो चम्मच जैतून का तेल

प्रयोग का तरीका-

  • एक बाउल में सभी सामग्रियों को अच्छे से मिला लें।
  • इस मिश्रण से स्कैल्प पर कुछ देर मसाज करें और एक से दो घंटों के लिए रहने दें।
  • फिर सादा पानी और शैम्पू से बालों को धो लें।

2. चुकंदर और नारियल तेल

सामग्री : एक बड़ा चुकंदर,4 से 5 बूंद नारियल तेल

प्रयोग का तरीका –

  • चुकंदर को काटकर उसका जूस बनाएं।
  • फिर जूस में नारियल तेल मिक्स करें।
  • अब हेयर ब्रश की सहायता से बालों पर लगा लें।
  • फिर एक से दो घंटों बाद गुनगुने पानी से बाल साफ़ कर लें।
khoon ki kami door kare chukandar
चुकंदर जूस से बालों को बनाएं खूबसूरत। चित्र शटरस्टॉक

3. मेंहदी-चुकंदर हेयर मास्क

सामग्री : चुकंदर जूस एक कप, बाल की आवश्यकतानुसार मेंहदी पाउडर, आंवला पाउडर एक चम्मच

प्रयोग का तरीका-

  • सभी सामग्रियों को मिक्स करके एक पेस्ट बनाए।
  • हेयर ब्रश की मदद से इसे बालों और जड़ों में अच्छे से लगाएं।
  • फिर एक-दो घंटों बाद पानी से बाल धो लें।

4. चुकंदर और शैम्पू

सामग्री : एक बड़ा चुकंदर, आवश्यकतानुसार शैम्पू

प्रयोग का तरीका-

  • चुकंदर को कद्दूकस कर इसका जूस निकालें और आवश्यकतानुसार शैम्पू मिलाए।
  • अब इसे बालों में लगाएं और थोड़ी देर मसाज करें।
  • उसके बाद पानी से बाल धो लें।
  • यदि आप चाहे तो बाल धोते वक़्त हर बार शैम्पू में चुकंदर का रस मिला सकती हैं।

5. चुकंदर, ब्लैक टी और गुलाब जल

सामग्री : एक मध्यम आकार के चुकंदर का रस, आधा कप ब्लैक टी, आधा कप गुलाब जल

प्रयोग का तरीका-

  • सभी सामग्रियों को मिक्स कर लें।
  • अब इस मिश्रण से बाल धोएं।

यह भी पढ़े- हर सिर दर्द नॉर्मल नहीं होता, जानिए कुछ खास तरह के सिर दर्द और उनके कारण

  • 149
लेखक के बारे में

देसी फूड, देसी स्टाइल, प्रोग्रेसिव सोच, खूब घूमना और सफर में कुछ अच्छी किताबें पढ़ना, यही है निशा का स्वैग। ...और पढ़ें

अगला लेख