हाई ब्लड प्रेशर को नेचुरली कंट्रोल करना है, ताे ट्राई करें ये सुपरइफैक्टिव टिप्स

दिल जितनी बार धड़कता है, उतनी बार वह रक्त को उन आर्टरीज में पंप करता है। जो आपके पूरे शरीर में रक्त ले जाती हैं। पर इस गति का अचानक बढ़ जाना किसी के लिए भी जोखिम कारक हो सकता है।
bood pressure ko kaise control karein
ब्लड प्रेशर हर समय एक जैसा बना हुआ नहीं रहता। आप जो काम कर रहे हैं उसके आधार पर यह बदलता रहता है। चित्र : अडोबी स्टॉक
संध्या सिंह Updated: 23 Oct 2023, 09:03 am IST
  • 150

रक्तचाप या ब्लड प्रेशर आर्टरीज के अंदर रक्त के दबाव या बल का माप है। दिल जितनी बार धड़कता है, उतनी बार वह रक्त को उन आर्टरीज में पंप करता है। जो आपके पूरे शरीर में रक्त ले जाती हैं। यह एक मिनट में 60 से 100 बार होता है और 24 घंटे ये काम करती रहती हैं। आर्टरीज आपके पूरे शरीर में ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचाती हैं ताकि यह कार्य कर सके।

ब्लड प्रेशर हर समय एक जैसा बना हुआ नहीं रहता। आप जो काम कर रहे हैं उसके आधार पर यह बदलता रहता है। जब आप व्यायाम कर रहे होते हैं या उत्साहित होते हैं, तो ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। जब आप आराम कर रहे होते हैं, तो आपका ब्लड प्रेशर कम हो जाता है। पर कभी-कभी यह बेतहाशा बढ़ जाता है और स्वास्थ्य जोखिमों का कारण बनता है। आइए समझते हैं ब्लड प्रेशर बढ़ने का कारण और उसे नेचुरली कंट्रोल करने का तरीका।

इन वजहों से भी बदल सकता है ब्लड प्रेशर

उम्र
आप जो दवाएं लेते हैं
स्थिति में परिवर्तन

ये भी पढ़ें- मेथी और कलौंजी से तैयार करें हेयर फाॅल रोकने वाला सुपर इफेक्टिव ऑयल, यहां हैं स्टेप बाय स्टेप बनाने का तरीका

हाई ब्लड प्रेशर “साइलेंट किलर” हो सकता है। आमतौर पर इसके कोई लक्षण दिखाई नहीं देते। इससे पहले कि आपको पता चले कि आपको कुछ समस्या है, यह आपके हार्ट, किडनी और ब्रेन को नुकसान पहुंचा सकता है। हाई ब्लड प्रेशर से हार्ट अटैक तक का खतरा बढ़ जाता है।

बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर कई बीमारियों का खतरा बन सकता है खासकर हार्ट आटैक का, हाई ब्लड प्रेशर को कैसे नियंत्रित किया जाए यह जानने के लिए हमने बात की न्यूट्रिशनिस्ट और वेलनेस एक्सपर्ट करिश्मा शाह से। करिश्मा कहती हैं, “ब्लड प्रेशर के सबसे बड़े कारक आहार और तनाव हैं, और आनुवंशिकी भी हो सकता है। आपको अपने ब्लड प्रेशर में बदलाव लाने के लिए जीवन में बड़े बदलाव की जरूरत नहीं है। छोटे-छोटे बदलाव आपके ब्लड प्रेशर में बड़ा अंतर ला सकते हैं।”

खुद पर थोड़ा नियंत्रण रखकर हृदय रोग के खतरे को रोका जा सकता है। एक स्वस्थ जीवन शैली के साथ रक्तचाप को नियंत्रित करना दवा की आवश्यकता को रोक सकता है या कम कर सकता है।

ये भी पढ़ें- सर्वाइकल कैंसर से बचाव में मददगार हो सकता है पैप स्मीयर टेस्ट, एक्सपर्ट से जानिए क्यों है इसकी जरूरत

blood pressure badhne ke karan
ब्लड प्रेशर एक ऐसी स्थिति है जिसमें रक्त वाहिकाओं में लगातार खून का दबाव बढ़ता है।। चित्र: शटरस्‍टॉक

एक्सपर्ट बता रहीं हैं वे उपाय जो ब्लड प्रेशर को नेचुरली कंट्रोल कर सकते हैं

1 शुगर कम करें

यह आपके रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद कर सकता है। उच्च चीनी का सेवन इंसुलिन के स्तर को बढ़ाता है, जो सिंपैथेटिक नर्वस सिस्टम को सक्रिय करता है। इससे रक्तचाप और हृदय गति में वृद्धि होती है।

2 वजन कम करें

वजन बढ़ने पर अक्सर ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। अधिक वजन होने से भी नींद के दौरान सांस लेने में बाधा आ सकती है, जो रक्तचाप को और बढ़ा देती है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

3 नियमित रूप से व्यायाम करें

नियमित शारीरिक गतिविधि उच्च रक्तचाप को लगभग 5 से 8 मिमी एचजी (mm hg) तक कम कर सकती है। रक्तचाप को फिर से बढ़ने से रोकना महत्वपूर्ण है। सामान्य रूप में हर दिन कम से कम 30 मिनट की मध्यम शारीरिक गतिविधि करनी बेहद जरूरी है।

4 हेल्दी डाइट लें

साबुत अनाज, फलों, सब्जियों और कम वसा वाले डेयरी उत्पादों को डाइट मे शामिल करें और सैट्युरेटीड फैट, कोलेस्ट्रॉल कम कर उच्च रक्तचाप को 11 मिमी एचजी तक कम किया जा सकता है।

5 तत्काल स्मोकिंग छोड़ दें

धूम्रपान रक्तचाप बढ़ाता है। धूम्रपान बंद करने से निम्न रक्तचाप में मदद मिलती है। यह हृदय रोग के जोखिम को भी कम कर सकता है और समग्र स्वास्थ्य में सुधार कर सकता है। जिससे संभवत जीवन लंबा हो सकता है।

ये भी पढ़ें- आर्थराइटिस से बचना है, तो पहले वजन कम कीजिए, एक्सपर्ट बता रहीं हैं दोनों का कनैक्शन

  • 150
लेखक के बारे में

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख