आपके वेजाइना को ड्राई बनाकर ऑर्गेज़्म को प्रभावित कर सकती है शराब, जानिए ज्यादा पार्टी करने के नुकसान

कई लोग यह मानते हैं कि शराब की मदद से उन्हें अपनी खुशी का बेहतर ढंग से इज़हार करने में मदद मिलती है। जानिए क्या वाकई आपकी सेक्सुअल परफॉर्मेंस को बूस्ट कर सकता है ऐल्कोहॉल।
janiye kya hota hai sharab ka sex par asar
महिलाओं की सेक्स ड्राइव भी पुरुषों के समान हाेती है। चित्र : शटरस्टॉक

शराब पीना कई लोगों के लिए सेलिब्रेट और सोशलाइज करने का एक तरीका होता है। एक दो ड्रिंक्स की मदद से वे अपने इमोशन्स को अच्छे से व्यक्त कर पाते हैं। इसके अलावा, कई लोग यह भी मानते हैं कि शराब की मदद से उन्हें अपनी खुशी का बेहतर ढंग से इज़हार करने में मदद मिलती है जैसे पार्टनर के साथ सेक्स करते टाइम अच्छा परफॉर्म करना।

तो क्या आप भी अक्सर सेक्स करने से पहले अपना एक्साइटमेंट लेवल बढ़ाने या मूड को बूस्ट करने के लिए ऐल्कोहॉल (Alcohol and Sex) का सहारा लेती हैं? मगर सवाल यह है कि यह कहां तक सही है? क्या ऐसा करने से वाकई कोई फायदा होता है या यह सिर्फ एक मिथ है? तो चलिये आज इस लेख के माध्यम से पता करते हैं कि क्या वाकई आपकी सेक्सुअल परफॉर्मेंस को बूस्ट कर सकता है ऐल्कोहॉल (does alcohol affect sex drive)।

जानिए कैसे अल्कोहल कर सकता है आपकी सेक्सुअल परफॉर्मेंस को प्रभावित

जानिए कैसे होता है अल्कोहल का महिलाओं पर प्रभाव

यदि महिलाएं एक या दो ड्रिंक्स का सेवन करती हैं तो उनका सेक्सुअल एक्साइटमेंट लेवल बढ़ सकता है। शराब पीने से महिलाओं में टेस्टोस्टेरोन का स्तर बढ़ जाता है। टेस्टोस्टेरोन एक पुरुष सेक्स हार्मोन है जो यौन इच्छा में भूमिका निभाता है। मगर यह हर बार हो यह ज़रूरी नहीं है।

नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन के अनुसार हर महिला, शराब पीने के बाद आनंदित और उत्तेजित महसूस करे यह ज़रूरी नहीं है, सिर्फ कुछ ही महिलाओं के साथ ऐसा होता है। बाकी महिलाओं को ज़्यादा शराब पीने से ऑर्गेज्म तक पहुंचने में दिक्कत हो सकती है। बहुत अधिक शराब वास्तव में शारीरिक रूप से नकारात्मक प्रभाव डालती है और जेनिटल प्रतिक्रिया को कम करती है।

क्या ऑर्गेज्म में देरी का कारण बन सकती है शराब?

एक ड्रिंक ब्लड फ्लो को प्रभावित नहीं करती है। मगर शराब का ज़्यादा सेवन के शारीरिक, संज्ञानात्मक और व्यवहारिक प्रभाव हो सकते हैं, जिससे ऑर्गेज्म तक पहुंचना मुश्किल हो सकता है। 16 में से 13 अध्ययनों से पता चलता है कि ज़्यादा शराब का सेवन महिलाओं के लिबिडो को कम कर सकता है।

लुब्रिकेशन की हो सकती है कमी

जब आप उत्तेजित होती हैं, तो आपका शरीर जननांगों में रक्त के प्रवाह को बढ़ाकर संभोग के लिए तैयार करता है, जिससे खुद से लुब्रिकेशन देते हैं। मगर ज़्यादा शराब पीने से शरीर डिहाइड्रेट हो सकता है।

sharab peene se lubrication mein kami aa sakti hai
शराब पीने से लुब्रिकेशन में कमी आ सकती है। चित्र : शटरस्टॉक

जानिए कैसे होता है ऐल्कोहॉल का आपके पार्टनर पर प्रभाव

शराब इरेक्शन प्राप्त करने और इसे बनाए रखने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है। साथ ही, नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन के अनुसार नियमित रूप से बहुत अधिक शराब पीने से एरेक्टाइल डिसफंक्शन भी हो सकता है।

मेयो क्लिनिक के अनुसार, क्या हो सकती हैं अन्य समस्याएं

शराब का ज़्यादा सेवन लिंग में रक्त के प्रवाह को कम करता है।

यह एंजियोटेंसिन को बढ़ाता है, जो इरेक्टाइल डिसफंक्शन से जुड़ा एक हार्मोन है।

यह आपके केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है।

इससे एजैक्यूलेशन में देरी हो सकती है।

इसलिए ज़्यादा शराब का सेवन न करें यह आपकी सेक्सुअल लाइफ को प्रभावित कर सकता है।

यह भी पढ़ें : किसी भी वजह से कम होने लगी है सेक्स ड्राइव, तो इसे फिर से बढ़ा सकते हैं ये 5 ड्रिंक्स, जानिए कैसे करते हैं काम

  • 121
लेखक के बारे में

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख