मास्टरबेट करने के बाद ब्लीडिंग हो रही है? एक्सपर्ट से जानिए क्या हो सकते हैं इसके कारण

Bleeding after masturbation : मास्टरबेशन के बाद ब्लीड करना नॉर्मल नहीं है। इसलिए बेहतर यही है कि आप ऐसा कुछ भी सामने आने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
masturbation se kai myth jude hue hain
मास्टरबेशन से जुड़ी मिथ को करें दूर। चित्र: शटरस्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Published: 10 Oct 2022, 21:00 pm IST
  • 126

सेक्स के अलावा आजकल मास्टरबेशन पर भी बातचीत काफी बढ़ गई है। कई फिल्मों और सोशल मीडिया पर बातचीत की वजह से सेक्स और फीमेल प्लेजर से जुड़ी चर्चाएं काफी बढ़ गई हैं और इस मुद्दे पर लोगों की जागरूकता भी काफी बढ़ती जा रही है। मगर हम इस वास्तविकता को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं कि कई युवा लड़के – लड़कियां अपनी बॉडी को एक्सप्लोर करने के लिए के लिए हस्तमैथुन की ओर रुख करते हैं। जबकि वे शायद ही कभी इसके बारे में खुलकर बात करते हैं। कई बार मास्टरबेशन के दौरान कई समस्याएं भी आ सकती हैं जैसे ब्लीडिंग – यह एक चिंता का विषय हो सकता है इसलिए डॉक्टर को दिखाना ज़रूरी है।

सीधे शब्दों में कहें तो, हस्तमैथुन में सेक्सुअल प्लेजर के लिए अपने निजी अंगों को उत्तेजित करना शामिल है। आप चाहें तो इसमें किसी सेक्स टॉय या उंगलियों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

यदि आप एक ऐसी महिला हैं जिसे हस्तमैथुन के बाद रक्तस्राव का अनुभव हुआ है, तो कृपया जान लें कि किसी भी चीज़ को नज़रअंदाज़ करना सही नहीं है। इसलिए चिकित्सीय सलाह ज़रूरी है।

इस बारे में अधिक जानने के लिए हमने मधुकर रेनबो हॉस्पिटल की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ जयश्री सुंदर से बात की। जिन्होनें हेल्थ शॉट्स को बताया कि, “चूंकि लड़कियां बहुत जागरूक हो गई हैं, इसलिए वे डॉक्टर के पास तब आती हैं जब उन्हें किसी चीज़ के बारे में संदेह होता है। इसलिए एक मरीज को अपनी आशंकाओं और दुविधाओं को साझा करने का मौका दें।”

मास्टरबेशन से जुड़े कई सवाल एक लड़की के मन में हो सकते हैं। यह विशेष रूप से सच हो सकता है क्योंकि ज्यादतर लड़कियों को यह मानने के लिए बाध्य किया जाता है कि सेल्फ प्लेजर पाप है। मगर सोशल मीडिया नें इस विषय में काफी जागरूकता बढ़ाई है और तभी लोगों को पता चल पाया है कि मास्टरबेशन वाकई में हेल्थ है।

ब्‍ली‍ि‍डिंग होने पर डॉक्टर को दिखाएं। चित्र: शटरस्‍टॉक

यदि आप मास्टरबेशन के बारे में और समझना चाहती हैं कि तो यह वीडियो देखें :

मास्टरबेट करना सेफ है, लेकिन यदि आपको इसके बाद ब्लीडिंग शुरू हो गई है तो डॉक्टर से संपर्क करना ज़रूरी है :

हस्तमैथुन के बाद रक्तस्राव के कारण

डॉ सुंदर के अनुसार, हस्तमैथुन के बाद रक्तस्राव के कारण हो सकते हैं;

योनि के अंदर एक खरोंच
फ्रीक्शन और ड्राइनेस
हाइमेन के खिंचने से भी हो सकता है ब्लीडिंग
योनि और गर्भाशय ग्रीवा में संक्रमण

अगर हस्तमैथुन के बाद खून आता है तो क्या करें?

जैसा कि हमने पहले भी कहा है, शरमाएं नहीं और डॉक्टर से सलाह लें! डॉ सुंदर ने चेतावनी दी ” यदि रक्तस्राव भारी है, रुक नहीं रहा है या दुर्गंधयुक्त डिसचार्ज है तो तुरंत अपनी स्त्री रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें।”

वह जोर देकर कहती हैं कि डॉक्टरों को सेफ मास्टरबेशन के बारे में जागरूकता पैदा करनी चाहिए। जानिए इससे जुड़े कुछ टिप्स :

हस्तमैथुन करने से पहले हाथ धोना
कंडोम या दस्ताने का उपयोग करना
नाखूनों को ट्रिम करना या तेज सेक्स टॉयज का उपयोग न करना
फ्रीक्शन से बचने के लिए लुब्रिकेट का प्रयोग करें

डियर गर्ल्स, यदि आप खुद को एक्सप्लोर करना चाहती हैं तो सही तरीका आज़माएं।

यह भी पढ़ें : Digital Rape : समझिए क्या है यौन शोषण की ये टर्म, ताकि बच्चों को रख सकें सुरक्षित

  • 126
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख