अगर आप डायबिटिक हैं, तो आपके लिए ज्यादा हो सकता है यूटीआई का जोखिम, एक्सपर्ट बता रहे हैं वजह

यदि आप डायबिटीज की पेशेंट हैं, तो आपको यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन यानी यूरिनरी ट्रैक्ट और यूरिनरी ब्लैडर में इन्फेक्शन होने का खतरा अधिक है। यहां इससे बचने के टिप्स बताये गए हैं।
peshaab ke raaste kee safaai kaa rakhen khaas khayaal
बच्चों को पेशाब के रास्ते की सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए
टीम हेल्‍थ शॉट्स Published: 13 May 2022, 20:37 pm IST
  • 100

क्या आपको डायबिटीज है? यदि आपका जवाब हां में है, तो आपको अभी से सतर्क हो जाना चाहिए। डायबिटीज कई हेल्थ प्रॉब्लम्स जैसे कि हार्ट डिजीज, स्ट्रोक, हाई ब्लड प्रेशर, प्रेगनेंसी, नर्व डैमेज, किडनी की समस्या, मोटापा का जोखिम भी बढ़ा सकती है। डायबिटीज में यूरीन में ग्लूकोज कंटेंट अधिक हो जाने और इम्यून सिस्टम कमजोर होने के कारण यूरिनरी टैक्ट इंफेक्शन (UTI) होने की संभावना बढ़ जाती है। डायबिटीज और यूटीआई (Type 2 diabetes and UTI) एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। यूटाआई से बचने के लिए आप कुछ टिप्स (Tips to avoid UTI) को फॉलो कर सकती हैं।

यूटीआई और टाइप 2 डायबिटीज का कनैक्शन

डायबिटीज और यूटीआई एक-दूसरे से संबंधित हैं। कई अध्ययनों में डायबिटीज और यूटीआई के बीच संबंध देखा गया है। नेपाल की नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनएएमएस) काठमांडू ने डायबिटीज पेशेंट में यूटीआई के प्रसार का पता लगाने के लिए एक अध्ययन किया। इस अध्ययन में पाया गया कि कुल 1470 डायबिटीज के मरीज (847 महिलाओं और 623 पुरुषों) में से लगभग 10.5 प्रतिशत टाइप 2 और 12.8 प्रतिशत टाइप 1 डायबिटीज के मरीजों में यूटीआई था।

हिंदवी जर्नल में प्रकाशित एक अन्य अध्ययन में वैज्ञानिकों ने 772 रोगियों के यूरीन के नमूनों का विश्लेषण किया। इसमें पाया गया कि जिन महिलाओं की डायबिटीज अनकंट्रोल्ड है और साथ ही, बूढ़े लोगों में यूटीआई होने का खतरा अधिक होता है।

यह भी पढ़ें :- ज्यादा मीठा खाएंगी, तो उम्र से पहले हो जाएंगी बूढ़ी, यहां हैं इसके 4 कारण

डायबिटीज के मरीज को बार-बार क्यों होता है यूटीआई?

इसे समझने के लिए हेल्थ शॉट्स ने मुंबई के वॉकहार्ट हॉस्पिटल मीरा रोड की कंसल्टेंट फिजिशियन और डायबेटोलॉजिस्ट डॉ. प्रीतम मून से संपर्क किया।
डॉ. मून ने बताया कि डायबिटीज में ब्लड में शुगर लेवल हाई होता है। इसकी वजह से बैक्टीरिया के ग्रो करने और उन्हें किडनी तक जाने में सहूलियत होती है। इसलिए यूटीआई इन्फेक्शन अधिक होते हैं।

क्या हैं यूटीआई के लक्षण?

यूटीआई के कारण दर्द के साथ यूरीन पास होता है। कभी-कभी यूरीन में ब्लड भी आता है। बार-बार यूरीन पास करने की इच्छा होना भी इसके लक्षण हो सकते हैं। अन्य लक्षण हैं:

urinary tract infection ke karan
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन होने पर दिखाई देते हैं ये लक्षण।
चित्र-शटरस्टॉक।

1 ऐंठन या योनि में जलन
2 पेनफुल इंटरकोर्स
3 पेट के निचले हिस्से या पेल्विस में दर्द
4 योनि में खुजली
5 दुर्गंधयुक्त यूरीन या बार-बार यूरीन पास होना
6 पेशाब करते समय जलन महसूस होना
7 यूरीन मे ब्लड

यह भी पढ़ें :- सेरोटोनिन है आपका हैप्पी हॉर्मोन, इन 5 तरीकों से इसे बढ़ाएं और खुश रहें

यूटीआई किडनी में भी फैल सकता है और उसके ये लक्षण हैं

1 बुखार
2 ठंड लगना
3 पीठ में पसलियों के ठीक नीचे दर्द
4 दिन भर जी मिचलाना और उल्टी होना
5 पेट में दर्द

यदि आप डायबिटीज की पेशेंट हैं, तो आपको बार-बार इंफेक्शन हो सकता है। जिसे रिकरेंट या आवर्तक यूटीआई कहा जाता है। ऑफिस ऑन वुमन हेल्थ के अनुसार, रिकरेंट यूटीआई के दौरान पिछले 6 महीनों में 2 यूटीआई या पिछले 12 महीनों में तीन बार यूटीआई हो सकता है।

यूटीआई के जोखिम और उसका बार-बार होना

1किडनी/यूरीन में हाई ग्लूकोज लेवल
2 कमजोर इम्यून सिस्टम
3 यूरीनरी ट्रैक्ट में नर्व का डैमेज होना
इनके अलावा और भी कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती है।
1 किडनी स्टोन या ब्लैडर स्टोन
2 यूरीनरी ट्रैक्ट फंक्शन के साथ समस्या
3 हार्मोन में उतार-चढ़ाव खासकर मेनोपॉज के समय

यह भी पढ़ें :- Myths about hymen : हाइमन और वर्जिनिटी के टैबू से बाहर निकलिए, क्योंकि ये 5 बातें हैं बिल्कुल झूठ

डॉ मून के अनुसार, यदि आप डायबिटीज की मरीज हैं, तो यूटीआई से बचने के लिए आपको ये उपाय फॉलो करने चाहिए

1 पर्याप्त पानी पिएं

यदि आपको डायबिटीज है, तो आपको यूटीआई होने का अधिक खतरा होता है। यह पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक देखा जाता है। इसलिए हाइड्रेटेड रहकर और ढेर सारा पानी पीकर अपनी अच्छी तरह से देखभाल करनी चाहिए। तरल पदार्थों के सेवन से यूटीआई से बचाव किया जा सकता है।

hydrated bane rahe aur uti se khud ko bachayen
हाइड्रेटेड रहकर यूटीआई से बचाव कर सकती हैं । चित्र : शटरस्टॉक

2 यूरीन को न रोकें

डायबिटीज के मरीज को अधिक समय तक यूरीन रोक कर रखने से बचना चाहिए। ऐसा करने से इंफेक्शन की संभावना बढ़ जाती है।

3 सूती अंडरवियर पहनें

यूटीआई से बचाव के लिए हमेशा अपनी स्किन के अनुकूल अंडरगारमेंट्स चुनें। कॉटन अंडरवियर पहनना सबसे जरूरी है।

4 सही तरीके से पोंछें

क्या आप जानती हैं कि बाथरूम जाने के बाद सामने से पीछे की ओर पोंछने से यूटीआई से बचने में मदद मिल सकती है।

5 शुगर टेस्ट करवाएं

नियमित रूप से अपने ब्लड शुगर लेवल की जांच कराएं। शुगर लेवल बढ़ने
से यूटीआई होने की संभावना बढ़ जाती है।

6 स्वच्छता बनाए रखें

योनि क्षेत्र को हमेशा साफ और सूखा रखें। किसी भी प्रकार के उत्पाद के उपयोग से बचें, जिसमें केमिकल होते हैं। इनसे पीएच लेवल प्रभावित होगा और इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाएगा।

7 विटामिन सी का सेवन करें

विटामिन सी एक न्यूट्रीएंट है, जो आपकी इम्यूनिटी को मजबूत करता है। अमरूद, आंवला, पालक, नींबू और अंगूर विटामिन सी के बढ़िया स्रोत हैं और ये डायबिटीज के मरीज के लिए सुरक्षित भी हैं।

यह भी पढ़ें :- डियर 40 प्लस लेडीज, आपको अब हर रोज़ खाना चाहिए एक अंडा, यहां जानिए कारण

  • 100
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख