क्या आप और आपके पार्टनर सेक्सुअल डिजायर की कमी से जूझ रहे हैं, विटामिन डी की कमी हो सकती है जिम्मेदार

विटामिन डी की कमी से न सिर्फ इम्यून सिस्टम और हड्डी कमजोर होती है, बल्कि यह सेक्सुअल हेल्थ को भी प्रभावित करती है। विटामिन डी की कमी से सेक्सुअल डिजायर और ओर्गेस्म में कमी हो सकती है।
विटामिन डी की कमी वाली महिलाओं और पुरुषों में यौन इच्छा, कामोन्माद और संतुष्टि की कमी देखी गई। चित्र : शटर स्टॉक
स्मिता सिंह Updated: 23 Oct 2023, 09:04 am IST
  • 126

शरीर के विकास और स्वास्थ्य के लिए सभी पोषक तत्वों का संतुलित मात्रा में होना जरूरी है। किसी एक पोषक तत्व की कमी से गंभीर बीमारी हो सकती है। खासकर विटामिन का सही मात्रा में होना जरूरी है। विटामिन डी की कमी से बोन डेंसिटी में कमी हो सकती है। इससे ऑस्टियोपोरोसिस और फ्रैक्चर होने की संभावना बढ़ सकती है। विटामिन डी की कमी से कई दूसरी बीमारियां भी हो सकती हैं। कुछ शोध बताते हैं कि विटामिन डी की कमी से सेक्सुअल हेल्थ भी प्रभावित (vitamin d deficiency and sexual health) हो सकता है।

सेक्सुअल डिजायर (Sexual Desire) और ओरगेज्म (Orgasm) में हो सकती है कमी

यूरोपियन जर्नल ऑफ़ ओब्स्टेटिक्स गायनेकोलोजी एंड रीप्रोडकटिव बायोलोजी में प्रकाशित रॉबर्ट क्रिसियाक और एम गिलोव्स्का के शोध आलेख के अनुसार, विटामिन डी की कमी से युवा महिलाओं के सेक्सुअल डिजायर पर असर पड़ता है। उनमें अवसाद के भी लक्षण देखे जाते हैं। सेक्स पर विटामिन डी के प्रभावों की जांच करने के लिए एक स्टडी की गई। इस अध्ययन में विटामिन डी की कमी वाली 14 महिलाओं के साथ-साथ 14 स्वस्थ महिलाओं को भी शामिल किया गया। इसकी जांच करने के लिए सभी प्रतिभागियों को एक प्रश्नावली दी गयी।

संतुष्टि (Satisfaction) की कमी

सभी महिलाओं की सेक्सुअल फंक्शनिंग मापी गई। स्टडी के परिणाम में देखा गया कि विटामिन डी की सामान्य स्थिति वाली महिलाओं की तुलना में विटामिन डी की कमी वाली महिलाओं में यौन इच्छा(Sexual Desire), कामोन्माद (Orgasm) और संतुष्टि (Satisfaction) की कमी देखी गई। परिणामों से शोधकर्ताओं ने यह निष्कर्ष निकाला कि विटामिन डी का लो लेवल असामान्य महिला यौन क्रिया से जुड़ा है । साथ ही महिलाओं में अवसाद के भी लक्षण पाए गये।

पुरुषों में सेक्सुअल डिजायर (Sexual Desire) में कमी

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ इम्पोटेंस रिसर्च में प्रकाशित शोध आलेख के अनुसार, हाइपोविटामिनोसिस डी (Vitamin D deficiency) महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों में भी यौन रोग विकारों की उपस्थिति का कारण बनता है। इस अध्ययन के अंतर्गत विटामिन डी की कमी वाले युवा पुरुषों में यौन क्रिया से जुड़े लक्षणों की जांच करना था। अध्ययन में विटामिन डी की कमी वाले 15 पुरुषों के साथ-साथ 15 स्वस्थ पुरुषों (18-40 वर्ष) को भी शामिल किया गया।

चेकअप से एक राहत पहले सेक्‍स न करें। चित्र: शटरस्‍टॉक
विटामिन डी की कमी से पुरुषों में इरेक्टाइल डिस फंक्शन की समस्या हो जाती है। चित्र: शटरस्‍टॉक

यह देखा गया कि स्वस्थ पुरुषों की अपेक्षा विटामिन डी की कमी वाले पुरुषों में इरेक्टाइल फंक्शन, ओरगेज्म, सेक्सुअल डिजायर में कमी जैसी समस्या देखी गई।

पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Erectile Dysfunction)

वर्ल्ड जर्नल ऑफ़ मेंस हेल्थ में प्रकाशित शोध भी इस बात पर जोर देते हैं कि विटामिन-डी की कमी भी इरेक्टाइल डिसफंक्शन का कारण बन सकती है। लिंग की शारीरिक रचना और शरीर क्रिया विज्ञान को नियंत्रित कर सकता है विटामिन डी। इरेक्टाइल फंक्शन के लिए विटामिन डी की आवश्यकता होती है।

टेस्टोस्टेरोन लेवल (Testosterone Level) हो सकता है कम

विटामिन डी (Vitamin D) यानी सनशाइन विटामिन (Sunshine Vitamin) सूरज की रोशनी की प्रतिक्रिया में आपकी त्वचा द्वारा निर्मित होता है। यह कुछ खाद्य पदार्थों में भी पाया जाता है। विटामिन डी की कमी से बोन हेल्थ, इम्यून सिस्टम प्रभावित होने के साथ-साथ यह बेहतर सेक्स ड्राइव में भी कमी ला देता है। जिन पुरुषों में विटामिन डी की कमी होती है, उनमें टेस्टोस्टेरोन का स्तर कम होने की संभावना अधिक हो सकती है। यह उनके यौन जीवन को प्रभावित करता है।

विटामिन डी और मेटाबॉलिक सिंड्रोम (Metabolic Syndrome) 

पोस्टमेनोपॉज़ल महिलाओं में विटामिन डी की कमी होती है, तो उन्हें मेटाबॉलिक सिंड्रोम का खतरा अधिक हो जाता है। इसके कारण पेट पर बढ़ी हुई चर्बी उनकी सेक्सुअल हेल्थ (vitamin d deficiency and sexual health) को भी प्रभावित कर देती है।

peeth mein dard hai to ye position kare try
मोटापा के कारण भी सेक्स लाइफ प्रभावित हो सकती है। चित्र: शटरस्टॉक चित्र:शटरस्टॉक

इससे सेक्स ड्राइव कम हो जाती है और संतुष्टि में भी कमी आ जाती है। महिलाओं में विटामिन डी सप्लीमेंट लेने से पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम के कारण टेस्टोस्टेरोन लेवल कम होने और हार्मोन लेवल में सुधार करने में मदद मिल सकती है ।

यह भी पढ़ें :-क्या वाकई इरेक्टाइल डिसफंक्शन को दूर करने में मददगार है लौंग? आइए चेक करते हैं

  • 126
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख