सिल्की और स्मूद बालों के लिए आज़माएं मेरी मम्मी का खास नुस्खा, लगाएं भिंडी का पानी

बाज़ार के कंडीशनर बालों को कमजोर कर सकते हैं, लेकिन मेरी मम्मी का बताया यह नुस्खा आपके बालों में नई चमक जोड़ सकता है। जानिए इसके बारे में।
bhindi-water
जानिए भिंडी के पानी को बालों में कैसे करें इस्तेमाल। चित्र : शटरकॉक
ईशा गुप्ता Published: 3 Sep 2022, 19:30 pm IST
  • 148

अपने बालों के लिए हम कितना कुछ करना पसंद नहीं करते। महंगे हेयर केयर रूटीन फॉलो करने से लेकर पार्लर के स्पा ट्रीटमेंट तक, जिससे हमारें बाल हेल्दी और शाइनी बने रहें। मगर कई बार ये चीजे शुरुआत में तो असर करती है, लेकिन धीरे-धीरे समस्या पहले जैसी होने लगती है। अपने बालों को नेचुरल रखने के लिए हमें नेचुरल चीजों पर भरोसा करना चाहिए, जिससे हमारें बाल सही मायने में मजबूत और शाइनी बन सके।

कई दिनों से मेरे बालों में ड्राईनेस की प्रॉब्लम हो रही थी, काफी हेयर केयर रूटीन के बाद भी प्रॉब्लम वैसी ही बनी हुई थी। तभी मेरी मम्मी ने मुझे भिंडी के पानी (Bhindi Water) का इस्तेमाल करने की सलाह दी। ज्यादा जानने के लिए मैंने इस पर रिसर्च कि और पाया कि भिंडी का पानी हमारें हेयर प्रॉब्लम के लिए रामबाण उपाय की तरह काम कर सकता है (Bhindi Water for hair)।

तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि हमारें बालों के लिए भिंडी का पानी कैसे फायदेमंद हो सकता है –

जानिए आपके बालों के लिए भिंड़ी वॉटर कैसे फायदेमंद है। चित्र : शटरकॉक

क्यों फायदेमंद है बालों के लिए भिंडी ?

विशेषज्ञों के अनुसार भिंडी में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और फोलेट पाया जाता है, जो बालों की ग्रोथ के लिए बेहद लाभदायक होता है। इसके अलावा यह बालों को झड़ने से रोकता है, और बालों को स्मूद और शाइनी बनाने में मदद करता है। भिंडी का पानी बालों में इस्तेमाल करने से कमजोर बालों में मजबूती आने लगती है।

अब आपको बताते हैं हेयर प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए भिंडी के पानी को बालों पर कैसे इस्तेमाल करें –

ऐसे बनाएं भिंडी कंडिशर

  • भिंडी कंडिशर बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में 15-20 भिंडी काट कर उबाल लें। आप इसे बिना काटें भी उबाल सकती हैं।
  • पानी की मात्रा इतनी रखें की भिंडी ठीक प्रकार से उबल सके। पानी उबलने के बाद इसे ठण्डा होने के लिए छोड़ दें।
  • भिंडी पानी से अलग करके इस पानी को अलग कर लें। अब अपने बालों को दो भागो में बांटे।
  • इसके बाद भिंडी के पानी को हाथों की मदद से बालों पर मसाज करना शुरू करें।
  • इसे अपनी जड़ों से लेकर बालों के निचले हिस्से तक लगाएं और 5-10 मिनट तक मसाज करें।
  • 20-25 मिनट के लिए इसे बालों में छोड़ दें, और आखिर में सादे पानी से बाल धो लें।
hair spa at home
जानिए बालों में भिंड़ी वॉटर इस्तेमाल करने के फायदें।
चित्र : शटरकॉक

जानिए इसके फायदे

  • भिंडी के पानी को कंडिशर के रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे आपके रूखे बालों स्मूद बनेंगे और बालों में शाइन आएगी।
  • इस हेयर कंडिशर का कोई साइडइफेक्ट नहीं है, क्योंकि सिर्फ सब्जी का इस्तेमाल होने के साथ इसमें कोई केमिकल नहीं प्रयोग किया गया है।
  • यह नेचुरल कंडिशर आपके बालों को नेचुरल लुक देगा और अंदर से मजबूत बनाएगा।
  • बालों में ड्राईनेस की प्रॉब्लम से लेकर बालों के झड़ने की समस्या में भी यह काफी फायदेमंद हो सकता है।

यह भी पढ़े – आपका फोकस, चेहरा और रिश्ते तीनों खराब कर सकता है सेल फोन का ज्यादा इस्तेमाल : शोध

  • 148
लेखक के बारे में

यंग कंटेंट राइटर ईशा ब्यूटी, लाइफस्टाइल और फूड से जुड़े लेख लिखती हैं। ये काम करते हुए तनावमुक्त रहने का उनका अपना अंदाज है। ...और पढ़ें

अगला लेख