सिम्पल इडली खाकर बोर हो गए हैं? तो ट्राई करें मेरी मम्मी की बताई ये 3 मजेदार इडली रेसिपीज

मेरी मम्मी की खासियत यह है कि वे हर व्यंजन को अपने तरीके से बनाती हैं। मैक्सिकन से लेकर साउथ इंडियन तक। इस बार उन्होंने इडली के साथ कुछ टेस्टी एक्सपेरिमेंट किए हैं।
बची हुई इडली की कुछ चटपटी और मसालेदीर रेसिपी बना सकते है। चित्र : अडोबी स्टॉक
संध्या सिंह Updated: 16 Feb 2023, 14:52 pm IST
  • 134

इडली सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले नाश्तों में से एक है। दुनिया भर में इस दक्षिण भारतीय व्यंजन के दीवाने हैं। जहां-जहां इडली गई, वहां-वहां लोगों ने इसे अपने अंदाज में बनाया और परोसा। मेरी मम्मी भी इडली के साथ भरपूर प्रयाेग करती हैं। खास बात ये कि उनके प्रयोग न केवल टेस्टी होते हैं, बल्कि हेल्दी भी होते हैं। मैं आज उनकी किचन की 3 इडली रेसिपीज आज हेल्थ शॉट्स पर शेयर करने वाली हूं। 

इडली सभी के घर में बनती है लेकिन कई बार इडली ज्यादा बनने के कारण या संभर खत्म हो जाने के कारण खत्म नहीं होती। बची हुई इडली को खाली कोई नहीं खाता। इसलिए आप बची हुई इडली की कुछ चटपटी और मसालेदार रेसिपीज (Leftover idli recipes) बना सकते हैं। जिसे सभी लोग बड़े आराम से और खुश होकर खाएंगे और आपकी बची हुई इडली भी खत्म हो जाएगी।

बची हुई इडली से बनाएं ये 3 टेस्टी रेसिपीज (Leftover Idli recipes)

oats idli recipe for weight loss
इडली की ये रेसिपी आपको जरूर बनानी चाहिए। चित्र: शटरस्‍टॉक

1 दही इडली (Dahi idli)

इसके लिए आपको चाहिए 

इडली, दही, चीनी और नमक

तड़के के लिए

तेल – थोड़ा सा , सरसों के बीज, जीरा, कड़ी पत्ता, हरी मिर्च (कटी हुई) और चुटकी भर हींग।

ऐसे बनाएं दही वाली इडली

दही में नमक और चीनी मिलाएं, अच्छे से मिलने के बाद एक घंटे के लिए फ्रिज में रख दें

तड़के के लिए तेल गरम करें और सभी सामग्री को तेल में डाल दें

इडली लें और उसके उपर दही का मिश्रण डालें

फिर तड़का डालें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

2 स्पाइसी तवा इडली (Spicy tawa idli)

इसके लिए आपको चाहिए 

डली, बारीक कटा हुआ प्याज, धनिया पत्ती बारीक कटी हुई, कुछ कड़ी पत्ते, गन पाउडर / इडली पाउडर 2 बड़े चम्मच, मक्खन (या तेल) 2 बड़े चम्मच।

इस तरह तैयार करें स्वाइसी तवा इडली 

तवा गरम करें और उसमें मक्खन या तेल डालें।
तेल या मक्खन गर्म हो जाने पर उसमें प्याज़, हरा धनिया और करी पत्ता डालकर एक मिनट तक भूनें
इसके बाद में इडली मसाला डालकर मध्यम धीमी आंच पर 2 मिनट तक अच्छी तरह से भून लें
इडली डालें और मसाले में अच्छी तरह से टॉस करते हुए मिलाएं और दोनों तरफ से पका लें।
गरमा गरम तवा इडली को नारियल की चटनी के साथ परोसे या अपने पसंद की कोई भी चटनी के साथ इसका आनंद लें

3 इडली फ्रेंच फ्राइस (idli french fries)

इसके लिए आपको चाहिए 

रेफ्रिजरेटेड इडली, चाट मसाला या पाव भाजी मसाला, नमक, शैलो फ्राई करने के लिए तेल।

idli recipe
यह सबसे टेस्टी ब्रेकफास्ट में से एक है। चित्र : शटरस्टॉक।

ऐसे बनाएं इडली फ्राइस

रेफ्रिजरेटेड इडली को फ्रेंच फ्राइस का तरह काटें।

एक कड़ाही या पैन में तेल गरम करें। इडली फिंगर्स डालकर हल्का सुनहरा होने तक तल लें।

तले हुए इडली के टुकड़े बाहर से कुरकुरे होने चाहिए। आप इन्हें शैलो फ्राई भी कर सकते हैं। ध्यान रखें की इडली जले नहीं

इडली को निकालकर पेपर टॉवल पर रखें

ऊपर से पाव भाजी मसाला या चाट मसाला या इडली पोड़ी और थोड़ा नमक छिड़कें

इसे अच्छी तरह मिलाएं सभी फ्राइस पर मसाला लगाना चाहिए

ये भी पढ़े- ऑफ सीजन के लिए करना है हरी मटर को स्टोर, तो ट्राई कर सकती हैं ये 3 तरीके

  • 134
लेखक के बारे में

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख