बालों के रंग के साथ एक्सपेरिमेंट करना है, तो ट्राई करें ये 5 DIY नेचुरल हेयर कलर  

केमिकल हेयर डाई न केवल आपके बालों के टेक्सचर को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि इससे और भी कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। तो इस बार कुछ नेचुरल ट्राई करें। 
Hair colour se hone waale nuksaan
बालों को हेल्दी रखने के लिए हेयर कलर करवाने से बचें। इससे बालों में मॉइश्चर लॉस की समस्या बढ़ने लगती है। चित्र:शटरस्टॉक
स्मिता सिंह Published: 7 Jul 2022, 20:31 pm IST
  • 125

उम्र के साथ बालों का सफेद होना लाजिमी है। कभी-कभार पेट की गड़बड़ी के कारण भी बाल असमय सफेद होने लगते हैं। सफेद बालाें को छुपाने के लिए हम कलर का प्रयोग करते हैं। बाजार के कलर केमिकल युक्त होते हैं। इनमें अमोनिया और सिलिकॉन्स भी मौजूद होते हैं, जो बालों को रूखा और बेजान बना देते हैं। इसी वजह से हानिकारक केमिकल युक्त कलर का लगातार प्रयोग बालों के स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है। इसलिए हम लाए हैं आपकी रसोई में मौजूद ऐसी 5 सामग्रियां जो आपके लिए DIY नेचुरल हेयर कलर (5 DIY natural hair color ) बन सकती हैं। 

यहां हैं 5 DIY हैक्स, जिन्हें हम हेयर डाई के रूप में प्रयोग कर सकते हैं 

1 चुकंदर का जूस (Beetroot Dye)

बालों के लिए चुकंदर एक नेचुरल हेयर कलर का काम कर सकता है। इसमें बीटालेन्स (Color pigment) मौजूद होते हैं, जो बालों का रंग बदलने में सक्षम हैं।  

कैसे करें प्रयोग 

दो बड़े चुकंदर को पीस कर उसका जूस निकाल लें

अदरक को कूट कर उसका 1 टीस्पून रस निकाल लें 

एक बाउल में दोनों को मिक्स कर लें

उंगलियों की मदद से मिश्रण को स्कैल्प और बालों पर लगाएं 

इसे लगा कर 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें 

बाद में माइल्ड शैंपू से बालों की सफाई कर लें

2 गाजर का जूस (Carrot Dye) 

  गाजर में विटामिन ए मौजूद होता है, जो स्कैल्प को जरूरी पोषण देता है। यह बालों को जड़ से मजबूत बनाता है। 

कैसे करें प्रयोग 

3-4 गाजर को पीस कर जूस निकाल लें। 

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

इसमें एक टेबलस्पून कोकोनट ऑयल मिक्स कर लें।

एक टीस्पून एप्पल साइडर विनेगर भी मिक्स करें।

इस मिश्रण को बालों की जड़ों और स्कैल्प पर हल्के हाथों से अच्छी तरह लगाएं।

दो घंटे बाद बालों को धो लें। 

नोट : गाजर और चुकंदर को एक साथ पीसकर भी लगाया जा सकता है।

3 नींबू का रस बदल सकता है हेयर कलर (Lemon Dye)

विटामिन सी (Vitamin C) का स्रोत होने के कारण यह बालों को मजबूती देता है। यह स्कैल्प को भी पोषण देता है। यदि आपके बाल अधिक काले हैं और आप उनका रंग चेंज करना चाहती हैं, तो नींबू के रस को DIY हैक्स के तौर पर प्रयोग कर सकती हैं। 

कैसे करें प्रयोग 

सबसे पहले 1 कप केमोमाइल टी बना लें। ठंडा होने केे लिए छोड़ दें।

इसके बाद एक नींबू को अच्छी तरह निचोड़कर रस निकाल लें। 

दोनों को मिक्स कर लें। 

कॉटन बॉल से अच्छी तरह बालों और इसके जड़ों में लगाएं। 

दो घंटे के बाद शैंपू से धो लें। 

4 दालचीनी की खूबी (Cinnamon hair Dye)

दालचीनी में प्रोसायनिडिन्स मौजूद रहता है, जो बालों के टेक्सचर में सुधार लाता है। यह प्राकृतिक तरीके से गहरे काले बालों का कलर भूरा करता है। 

कैसे करें प्रयोग 

2 टेबलस्पून हनी लें। 

1 टेबलस्पून लेमन जूस लें। दोनों को मिला लें। 

इस मिश्रण में 2 टेबलस्पून दालचीनी पाउडर मिला लें। 

अब इस मिश्रण को हल्के हाथों से बालों में लगाएं। 

दालचीनी और शहद में मौजूद हाइड्रोजन पेरोक्साइड को एक्टिवेट कर देता है। एक घंटे तक लगा हुआ छोड़ने पर बालों का कलर चेंज कर सकता है। 

cinnamon
दालचीनी में एंटी-वायरल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं। चित्र : शटरस्टॉक

 5  हर तरह के बालों के लिए फायदेमंद है केसर (Saffron Dye)

केसर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट हेयर लॉस को रोकते हैं और बालों को मजबूती प्रदान करते हैं। इनका प्रयोग हर तरह के बालों के लिए किया जा सकता है। 

कैसे करें प्रयोग 

एक गिलास पानी को उबालें। 

उबलते पानी में एक पिंच केसर डाल दें। 

लो फ्लेम पर 20 मिनट तक उबालें। 

जब यह ठंडा हो जाए, तो बालों पर लगाएं। 

 दो घंटे बाद बालों को धो लें। 

यहां पढ़ें:- ऑयली, ड्राई या मिक्स, जैसा भी है आपका स्किन टोन, ये 5 एसेंशियल ऑयल आ सकते हैं आपके काम 

 

  • 125
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है। ...और पढ़ें

अगला लेख