स्किन का रंग दो शेड तक गहरा कर सकती है सन एलर्जी, जानिए क्या है ये और इसके नुकसान 

विटामिन डी के अवशोषण के लिए त्वचा का धूप के संपर्क में आना जरूरी है। पर कई बार यही धूप सन एलर्जी का कारण बन सकती है। 
sun allergy se kaise bachein
सन एलर्जी से बचने का एकमात्र उपाय है-सूर्य की रोशनी के डायरेक्ट कॉन्टैक्ट में आने पर चेहरा, हाथ, पैर को कॉटन कपड़े से ढंक लेना। चित्र: शटरस्टॉक
स्मिता सिंह Published: 1 Sep 2022, 13:33 pm IST
  • 129

हमें काम-काज के सिलसिले में घर से बाहर निकलना पड़ता है। समग्र स्वास्थ्य के लिए विटामिन डी भी आवश्यक है और इसके लिए त्वचा का धूप के संपर्क में आना जरूरी है। 

परंतु कई बार तेज धूप अथवा सूर्य की यूवी किरणों के सीधे संपर्क में आने पर हमारी स्किन के लिए परेशानियां हो सकती हैं। इससे सन एलर्जी होने की संभावना भी हो सकती है। जिससे आपकी त्वचा का स्वास्थ्य प्रभावित होने लगता है। आइए जानें क्या है सन एलर्जी (Sun allergy) और आप इससे कैसे बच सकती हैं। 

भारत के ज्यादातार स्थानों पर लगभग 8 महीने तक तेज धूप और गर्मी का प्रभाव रहता है। यदि ऑफिस या वर्क फ्रॉम होता है, तो हमें एसी चलानी पड़ता है। यहां तक कि गाड़ी से यात्रा करने के दौरान भी एसी का इस्तेमाल होता है। इसका भी बुरा प्रभाव हमारी स्किन पर पड़ता है। सन एलर्जी के कारण हमारी स्किन को काफी नुकसान पहुंचता है। 

सनलाइट सेंसिटिविटी को आम भाषा में कहा जाता है सन एलर्जी

कुछ लोग सूर्य की रोशनी के प्रति काफी सेंसिटिव होते हैं। इसलिए तेज धूप में आते ही उनकी स्किन पर एलर्जी के लक्षण दिखने लगते हैं। सूर्य की रोशनी के संपर्क में आने पर उनमें पॉलीमॉर्फस लाइट इरप्शन बीमारी हो जाती है। इससे हाथों और चेहरे की स्किन का रंग काला हो जाता है और स्किन पर दाने-लाल चकत्ते जैसी संरचना होने लगती है।

आयुर्वेद मानता है कि यदि आप अपनी स्किन को सुरक्षित रखना चाहती हैं, तो इसका एकमात्र उपाय सन एलर्जी से बचाव है। सन एलर्जी क्या है और इसका उपचार किस तरह किया जा सकता है, इसके बारे में आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. नीतू भट्ट ने विस्तार से बताया। 

कई और समस्याओं का भी कारण बन सकती है सन एलर्जी 

पिगमेंट डार्कनिंग : 

यूवी रेडिएशन के कारण चेहरे और हाथों की स्किन का रंग काला हो जाता है। जिसे पिगमेंट डार्कनिंग कहा जाता है। 

फोटो टॉक्सिक डर्मेटाइटिस: 

पसीने के कारण सनस्क्रीन भी कुछ समय बाद अप्रभावी हो जाती हैं। इसके कारण चेहरे और हाथ पर रेड रैशेज हो जाते हं और खुजली भी होने लगती है। जिसे फोटो टॉक्सिक डर्मेटाइटिस कहा जाता है। 

सोलर आर्टीकेरिया: 

लंबे समय तक एसी में रहने के बाद जब व्यक्ति तेज धूप के संपर्क में आता है, तो उसे स्किन एलर्जी हो जाती है। इसके कारण स्किन काली हो जाती है और त्वचा पर दाने और फुंसी निकल आती हैं। इसे सोलर आर्टीकेरिया कहा जाता है। 

फाइटोफोटो डर्मेटाइटिस : 

क्रीम या सनसक्रीन में मौजूद केमिकल जब सूर्य की रोशनी के संपर्क में आते हैं, तो स्किन पर रेड रैशेज हो जाते हैं। यह समस्या हाइपर सेंसिटिव स्किन में ज्यादा पाई जाती हैं।

क्या सन एलर्जी और उससे होने वाली समस्याओं का कोई उपचार है? 

डॉ. नीतू कहती हैं, ‘आयुर्वेद मानता है कि स्किन जितना अधिक सूर्य के संपर्क में आएगी, उतना ही ज्यादा उसे नुकसान होगा। हालांकि विटामिन डी के लिए त्वचा का सूर्य की रोशनी के संपर्क में आना जरूरी है। पर इसके लिए सुबह की ताजी धूप सही है। दोपहर की तीखी धूप किसी की भी त्वचा के लिए नुकसानदेह हो सकती है।’ 

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

इसलिए सूर्य के सीधे संपर्क में आने से बचें। बाहर निकलने पर चेहरे, हाथ और पैर को अच्छी तरह सूती कपड़ों से ढंक लें। सन एलर्जी से बचाव ही इन समस्याओं से बचने का पहला तरीका है। पर जब यह हो जाती हैं, तो कुछ हर्ब्स भी हैं, जो इस स्थिति में राहत दे सकते हैं – 

जानिए उन हर्ब्स के बारे में जो सन एलर्जी से राहत दे सकते हैं 

एलोवेरा: स्किन इन्फ्लेमेशन कम कर स्किन के कालेपन को खत्म करता है।

चंदन : स्किन की टैनिंग को खत्म कर दाग-धब्बों को कम करता है।

chandan ke fayde
सन एलर्जी से बचाव करता है चंदन। चित्र-शटरस्टॉक

खस : स्किन के सूजन को कम कर पिगमेंटेशन कम करता है।

दूर्वा : सन एलर्जी को खत्म करने में बेहद असरकारक है दूर्वा या दूब घास।

इनके अलावा, विरेचन प्रक्रिया और प्राणायाम द्वारा सन एलर्जी को खत्म किया जा सकता है

विरेचन प्रकिया 

विरेचन एक आयुर्वेदिक उपचार है, जिसमें शरीर काे डिटॉक्स किया जाता है। 3-8 दिनों के अंदर किए जाने वाले इस उपचार में आंत स्थित मल को शरीर से बाहर निकालने के लिए कई तरह की औषधि का प्रयोग किया जाता है।

प्राणायाम 

प्राणायाम ब्लड को प्यूरीफाई करता है। यह ऑक्सीजन को कैरी करने की कैपेसिटी को भी बढ़ाता है। अनुलोम-विलोम प्राणायाम से स्किन स्वस्थ और चमकदार होती है।

Breathing exercise hai faydemand
ब्रीदिंग एक्सरसाइज –अनुलोम-विलोम प्राणायाम से स्किन स्वस्थ और चमकदार होती है। चित्र:शटरस्टॉक

इनके अलावा, पित्त दोष को बढ़ाने वाले तीखे, खट्टे और गर्म भोजन का सेवन बंद कर देना चाहिए। हरी पत्तेदार सब्जियों, फल और सलाद का सेवन बढ़ा दें।

यह भी पढ़ें:-40 की उम्र के बाद दिल के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है हैवी वर्कआउट, जानिए क्या कहते हैं शोध 

  • 129
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

अगला लेख