विशेषज्ञों ने बताई वजह कि क्यों भारत में हल्का रहा ओमिक्रोन वैरिएंट का असर

कोविड- 19 की तीसरी लहर को लेकर हम सभी जितना डरे हुए थे, शुक्र है कि भारत में वह उतनी खतरनाक नहीं रही। वैज्ञानिक इसका कारण भारतीयों में मौजूद एक खास चीज़ को मान रहे हैं।
omicron mutattion
काफ़ी तेजी से फैलता है ओमिक्रोन । चित्र : शटरस्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Published: 11 Feb 2022, 17:20 pm IST
  • 121

ओमिक्रोन, कोरोना वायरस के परिवार का एक ऐसा वैरिएंट जिसको विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)  द्वारा “वैरिएंट ऑफ़ कंसर्न” की सूची में शामिल किया गया था। कहा जा रहा था कि नया वैरिएंट ओमिक्रोन भारत में डेल्टा से भी ज्यादा खतरनाक हालात उत्पन्न कर सकता है। हालांकि भारत में इस नए वैरिएंट के लक्षण और प्रभावशीलता बहुत गंभीर नहीं रही। तेजी से फैलने वाले इस नए वैरिएंट की लहर काफी तेजी से ऊपर जाने के बाद फिर थमने लगी है। फिलहाल देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 3.89% है।

भारत में ओमिक्रोन यूके और साउथ अफ्रीका की तुलना में क्यों कम रहा, यह जानने के लिया एक अध्ययन किया गया है। जिसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं हैं। अध्ययन के बारे में जानने से पहले एक बार देश में कोरोना के आंकड़ों और बदल रहे हालात पर नज़र डालते हैं। 

india me km covid case
भारत में कम हो रहें हैं कोरोना के मामले। चित्र : शटरस्टॉक

क्या है देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति ? 

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 58,077 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं 657 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई। देश में पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से भी कम हो गई है। अब तक इस वायरस से देश भर में 5,07,177 लोगों की मौत हुई है। जबकि आंकड़ों में रिकवरी होने वाले लोगों की संख्या 1,50,407 है।

जानिए क्यों भारत में हल्का रहा ओमिक्रोन का प्रकोप 

कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की प्रभावशीलता की जांच के उद्देश्य से किए गए इस अध्ययन में भारत में के लिए खास है। अध्ययन बताता है कि भारत में ओमिक्रोन वैरिएंट कम प्रभावी होने के पीछे का कारण हाइब्रिड इम्युनिटी है। जो भारत की आधी से ज्यादा आबादी में तैयार हो चुकी थी। 

अध्ययन में शामिल शोधकर्ताओं के अनुसार हाइब्रिड इम्युनिटी तब तैयार होती है, जब कोई व्यक्ति पहले से ही वायरस से संक्रमित हो चुका हो और उसे टीका भी लगा दिया जाए।

क्या है हाइब्रिड इम्युनिटी 

aayal masaaj aapake imyoonitee sistam ko badhaava dene ke lie bhee jaanee jaatee hai
भारत में ज्यादतर लोगों के बन चुकी हाइब्रिड इम्युनिटी । चित्र : शटरस्टॉक

इस अध्ययन का नेतृत्व करने वाले डॉ पद्मनाभ शेनॉय के अनुसार हाइब्रिड इम्यूनिटी इंसान के शरीर में प्राकृतिक संक्रमण या टीकाकरण के माध्यम से तैयार होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शेनॉय द्वारा कहा गया है कि “हाइब्रिड इम्युनिटी तब उत्पन्न होती है, जब पूर्व संक्रमण वाले व्यक्ति को कोविड का टीका लगाया जाता है।

हाइब्रिड इम्यूनिटी के कारण देश में गंभीर साबित नहीं हुई तीसरी लहर

अध्ययन बताता है कि भारत में दूसरी लहर (Delta Second Wave) के दौरान 70% से भी ज्यादा भारतीय संक्रमण की चपेट में आए थे। 16 जनवरी 2020 से चल रहे टीकाकरण अभियान में 95% योग्य आबादी का टीकाकरण हो गया था। यही कारण रहा कि भारत की तीन चौथाई आबादी के पास हाइब्रिड इम्युनिटी थी। इसी के कारण भारत में ओमिक्रोन गंभीर रूप नहीं ले पाया।

इस शोध में केरल स्थित केयर (autoimmune rheumatic diseases at the Centre for Arthritis & Rheumatism Excellence (CARE) के लगभग 2,000 रोगियों को शामिल किया गया था।  प्रारंभिक अध्ययनों के दौरान यह पाया गया कि हाइब्रिड इम्युनिटी ने उन लोगों की तुलना में 30 गुना अधिक एंटीबॉडी स्तर उत्पन्न किया, जिन्होंने टीकों की दो खुराक प्राप्त की है।

यह भी पढ़े : क्यों कुछ बच्चों को जन्म से ही हो जाता है पीलिया, एक्सपर्ट बता रहे हैं इसका कारण और बचाव के उपाय

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें
  • 121
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

हेल्थशॉट्स वेलनेस न्यूजलेटर

अपने इनबॉक्स में स्वास्थ्य की दैनिक खुराक प्राप्त करें!

सब्स्क्राइब करे
अगला लेख