45 प्रतिशत से ज्यादा बच्चे अपनी बॉडी इमेज के कारण तनाव में रहते हैं : सर्वे 

देश की सबसे बड़े शिक्षण और अनुसंधान संस्थान द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण में यह सामने आया है कि ज्यादातर बच्चे एग्जाम और बॉडी इमेज के कारण तनाव में रहते हैं। 
bachchon me stress
इतना भी मुश्किल नहीं है अकेलेपन से उबरना, जानिए कैसे। चित्र: शटरस्टॉक
स्मिता सिंह Published: 8 Sep 2022, 18:24 pm IST
  • 130

हम बड़ों को अकसर लगता है कि बचपन और किशोरावस्था कितनी शानदार उम्र होती है। उस उम्र में न कोई तनाव होता है और न ही कोई समस्या। अगर आप भी यही सोचती हैं, तो एनसीईआरटी का यह सर्वेक्षण आपकी धारणा बदल सकता है। 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 3.79 लाख से ज्यादा बच्चों पर किए गए इस सर्वेक्षण में सामने आया है कि बच्चे गहरे तनाव और एंग्जाइटी का सामना कर रहे हैं। इसमें अकादमिक और गैरअकादमिक दोनों कारण शामिल हैं। बल्कि 45 प्रतिशत से ज्यादा बच्चे अपनी बॉडी इमेज के कारण एंग्जाइटी का सामना करते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में और भी विस्तार से।  

जानिए क्या कहता है एनसीईआरटी का सर्वे 

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने हाल ही में छात्रों की मेंटल हेल्थ और वेल बीइंग पर एक सर्वे किया। इसमें 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 3.79 लाख से अधिक छात्रों को शामिल किया गया। इस सर्वे के निष्कर्ष में बताया गया कि स्कूल स्टूडेंट्स की एंग्जाइटी का प्रमुख कारण स्टडी, एग्जाम और रिजल्ट हैं। दूसरी ओर, 33 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने पीयर प्रेशर को एंग्जाइटी का कारण माना। 

 अपनी बॉडी इमेज के कारण संतुष्ट नहीं छात्र

सर्वेक्षण में बताया गया कि कम से कम 73 प्रतिशत छात्र अपने स्कूली जीवन से संतुष्ट हैं। लेकिन 45 प्रतिशत से अधिक छात्र अपनी बॉडी इमेज के कारण संतुष्ट नहीं हैं। इस सर्वे के अनुसार, कुल 51 प्रतिशत छात्रों को ऑनलाइन सीखने में कठिनाई का सामना करना पड़ता हैजबकि 28 प्रतिशत छात्र ऑनलाइन क्लासेज के दौरान प्रश्न पूछने में झिझकते हैं। सर्वे के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि योग-ध्यान-प्राणायाम छात्रों के सोचने के तरीके को बदलने तथा तनाव से निपटने में मदद कर सकते हैं।

bacchon mein ho sakti hai exam anxiety
बच्चों को योग-ध्यान और प्राणायाम की ओर प्रेरित कर उनका स्ट्रेस दूर किया जा सकता है।
चित्र: शटरस्टॉक

 कैसे किया गया सर्वे 

एनसीईआरटी के मनोदर्पण सेल ने मेंटल हेल्थ और वेल बीइंग से संबंधित पहलुओं पर स्कूली छात्रों की धारणाओं को समझने के लिए सर्वेक्षण किया था। इसमें जनवरी से मार्च 2022 के बीच 6-12 वीं कक्षा के छात्रों को 2 ग्रुप में बांटकर जानकारी एकत्र की गई। इसमें छात्रों के नाम उजागर नहीं किए गए, ताकि वे स्वतंत्रता के साथ जवाब दे सकें।

 मलेशिया में बच्चों के लिए मददगार साबित हुआ योग 

मलेशिया में भी वर्ष 2017 में स्ट्रेस और एंग्जाइटी से प्रभावित हो रहे बच्चों-किशोरों की संख्या में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही थी। मलेशिया की हेल्प यूनिवर्सिटी ने भी चंद्र नंथकुमार के नेतृत्व में बच्चों-किशोरों पर स्टडी कराई। 

स्टडी के दौरान बच्चों में स्ट्रेस और एंग्जाइटी के साइकोलॉजिकल इफेक्ट को मैनेज करने के लिए उनसे योग-ध्यान करने को कहा गया। मेंटल हेल्थ को प्रभावित करने वाले योग के अलग-अलग प्रारूप जैसे कि आसन, प्राणायाम, धारणा और ध्यान से जोड़ा गया गया। निष्कर्ष बताते हैं कि बच्चों को स्ट्रेस और एंग्जाइटी को मैनेज करने में योग से मदद मिली। इस स्टडी पर आधारित आलेख में पबमेड मेडलाइन के डेटाबेस को भी शामिल किया गया।

 वर्ष 2015 में ओहियो स्टेड यूनिवर्सिटी में स्ट्रेस और एंग्जाइटी से जूझ रहे बच्चों को योग से जोड़ कर रिसर्च की गई। इसके निष्कर्ष में भी बच्चों की मेंटल हेल्थ और वेल बीइंग के लिए योगासन और ध्यान को प्रभावी माना गया।

 कॉम्प्लीमेंट्री थेरेपी है योग

एनसीईआरटी के सर्वे में 45 प्रतिशत से अधिक छात्रों के बारे में बताया गया कि वे अपनी बॉडी इमेज से संतुष्ट नहीं हैं।

ठीक इसी तरह पबमेड सेंट्रल की एक रिसर्च,  वर्ष 2010 के जर्नल लिस्ट साइकिएट्री में पब्लिश हुई। इसमें बच्चों और वयस्कों के लिए योग को कॉम्प्लीमेंट्री थेरेपी माना गया। इसकी केस स्टडी में एक 12 साल का बच्चा अपनी बॉडी इमेज के कारण स्ट्रेस और एंग्जाइटी में रहता था। 

bacchon ke exercise karne ke fayde
बच्चों को छोटी उम्र से ही एक्सरसाइज करना सिखाएं।चित्र : शटरस्टॉक

मोटे होने के कारण वह एडीएचडी (Attention Deficit Hyperactivity Disorder) से पीड़ित थी। उसकी बहन भी वजन बढ़ जाने को लेकर चिंतित रहती थी। 

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

साइकोलॉजिस्ट की सलाह पर उन दोनों भाई-बहनों ने योगा क्लास ज्वाइन की। इसका फायदा यह हुआ कि दोनों की मेंटल हेल्थ और सोचने के तरीके में बदलाव हुआ। पबमेड की रिसर्च इस बात पर सहमति जताती है कि बच्चों की मेंटल हेल्थ के लिए उन्हें योग-ध्यान से जोड़ना जरूरी है।

यह भी पढ़ें:-इन 4 तरीकों से सिखाएं अपने बच्चों को खुद को एक्सप्रेस करना 

  • 130
लेखक के बारे में

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।...और पढ़ें

हेल्थशॉट्स वेलनेस न्यूजलेटर

अपने इनबॉक्स में स्वास्थ्य की दैनिक खुराक प्राप्त करें!

सब्स्क्राइब करे
अगला लेख