तुलसी से लेकर अश्वगंधा तक इन 5 जड़ी बूटियों के सेवन से पाएं थायराईड के लक्षणों से राहत

लाइफस्टाइल में सामान्य बदलाव लाकर थायराइड की समस्या को दूर किया जा सकता है। जानते हैं, वो कौन सी 5 औषधियां है, जो थायराइड को कर सकती हैं नियंत्रित।
Thyroid se raahet paayen
थायराइड से हैं परेशान, तो बढ़ सकती है पैरो कि सूजन। चित्र: अडोबी स्टॉक
ज्योति सोही Published: 30 May 2023, 19:00 pm IST
  • 141

बार बार थकान महसूस होना और वज़न में होने वाली बढ़ोतरी किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता हैं। शरीर में होने वाले इस प्रकार के बदलाव थायराइड जैसे गंभीर रोग के जोखिम की ओर इशारा करते हैं। दरअसल, थायराइड एक तितली के आकार की इंडोक्राइन ग्लैण्ड है। अब तक दुनिया भर में तकरीबन 200 मिलियन लोगों को प्रभावित करने का काम कर रहा है। थायराइड के दो प्रकार होते हैं हायपरथायराइड और हायपोथायराइड। लाइफस्टाइल में सामान्य बदलाव करके हम इस समस्या को दूर कर सकते है। इन 5 औषधियों की मदद से आप शरीर में इस समस्या पर काबू पा सकते हैं (5 herbs to improve thyroid naturally)

एनसीबीआई के मुताबिक हाइपोथायरायडिज्म यानि थायराइड सामान्य आबादी के 5 फसदी हिस्से को प्रभावित कर रहा है। आकड़ों की मानें, तो 99 फीसदी से ज्यादा रोगी प्राइमरी हाइपोथायरायडिज्म से पीड़ित हैं। दरअसल, दुनिया भर में एनवायरमेंटल आयोडीन की कमी थायरॉयड डिसआर्डर का मुख्य कारण है।

thyroid ke liye inn herbs ka sevan karein
हाइपोथायरायडिज्म को कंट्रोल करने के लिए अपनी डाइट में शामिल करें यें औषधियां। चित्र शटरस्टॉक

थाइरॉइड के लक्षण

मसल्स में दर्द की शिकायत होना
पाचनतंत्र में गड़बड़ी
होर्मोनल इंबैलेंस
ओवर वेट हो जाना
नेक में स्वैलिंग महसूस होना

इन 5 हर्ब्स की मदद से पाएं थायराइड से राहत

1. अदरक

मेडिकल न्यूज टुडे के मुताबिक अदरक का सेवन करने से हाइपोथायरायडिज्म से ग्रस्त लोगों को फायदा पहुंचता है। इसके सेवन से शरीर में लिपिड और हार्मोन प्रोफाइल को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है। अदरक में मैग्नीशियम पाया जाता है। इसकी मदद से थायराइड के रोग को नियंत्रित किया जा सकता है। मैग्नीशियम न केवल मांसपेशियों को रिलैक्स रखता है बल्कि दिल की धड़कन को बढ़ने से रोकता है।

इसमें मौजूद पोटेशियम बॉडी में तरल पदार्थों को रेगयुलेट करने में मददगार साबित होते है। इसके अलावा ये विटामिन बी .6, कॉपर और मैंगनीज से भी समृद्ध है। साथ ही इसमें जिंजरोल नाम के एंटी ऑक्सीडेंटस भी पाए जाते हैं।

Adrack hai thyroid mei faydemand
अदरक की मदद से थायराइड के रोग को नियंत्रित किया जा सकता है। । चित्र : शटरकॉक

2. काला जीरा

फाइटोकेमिकल्स से भरपूर काले जीरे में अल्कलॉइड, फ्लेवोनोइड्स और फेनोलिक समेत कई बायोलॉजिक्ल कम्पाउंड पाए जाते हैं। इससे शरीर कई समस्याओं से बचा रहता है और शरीर से धीरे धीरे थायरॉयड की समस्या दूर होने लगती है। एनसीबीआई की एक स्टडी के मुताबिक 22 से लेकर 50 साल की उम्र के लोगों ने 8 सप्ताह तक काले जीरे का सेवन किया। इसके तहत न केवल थायराइड लेवल में सुधार आया बल्कि शारीरिक वज़न भी पहले की तुलना में कम पाया गया।

3. तुलसी

एंटी फंगल और एंटी इफलामेंटरी गुणों से युक्त तुलसी की पत्तियां थायराइड की समस्या को दूर करने का काम करती है। इन पत्तियों को पानी में उबालकर पीने से या चबाकर खाने से थायराइड से राहत मिलती है। शरीर में अत्यधिक कोर्टिसोल थायरॉयड गलैंण्ड, ओवरीज़ और पैनक्रियाज़ को प्रभावित करता है। ज्यादा मात्रा में कोर्टिसोल पैनक्रियाज से इंसुलिन सिक्रीशन के इंबैलेंस का कारण बन सकता है। इससे हाइपोग्लाइसीमिया की संभावना बढ़ जाती है।

तुलसी माइंड में न्यूरोट्रांसमीटर के सिक्रीशन को भी प्रभावित कर सकती है। इसकी मदद से शरीर में हैप्पी हार्मोंस प्रोडयूस होने लगते हैं। तुलसी की पत्तियों को पानी में उबालकर पीने से थायराइड से राहत मिलती है।

Tulsi thyroid ke liye faydemand hai
तुलसी आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद है। चित्र: शटरस्टॉक

4. मुलेठी

पोषकता से भरपूर मुलेठी हमारे गले के लिए एक बैहतरीन औषधी है। ट्रीटरपेनोइड ग्लाइसेरीथेनिक से समृद्ध होने के चलते मुलेठी थायरॉइड पर प्रतिबंध लगाता है। मुलेठी थायराईड समेत हमारे शरीर को डायजेशन संबधी समस्याओं से बचाने का काम करती है। मेमोरी बूस्ट करने के साथ साथ ये वेट रिडक्शन में भी बेहद फायदेमंद है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

5. अश्वगंधा

हार्मोंनल इंबैलेंस को सुधारने में अश्वगंधा बेहद फायदेमंद साबित होती है। इसके चूरन को पानी में उबालकर पीने से काफी फायदा मिलता है। मेडिकल न्यूज टुडे के मुताबिक अश्वगंधा शरीर में ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने में कारगर है। इसमें पाया जाने विदएफिरीन एक कैमिकल कंपाउड है, जो थायराइड ग्लैण्ड की एक्टिविटी में सुधार करता है।

ये भी पढ़ें- रागी है फिटनेस फ्रीक्स की पहली पसंद, इन 5 तरीकों से करें इसे अपनी समर डाइट में शामिल

  • 141
लेखक के बारे में

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख