तन के साथ मन को भी मजबूत बनाने की है जरूरत, एक्सपर्ट बता रहे हैं कैंसर पेशेंट की देखभाल का तरीका

कैंसर का सामना कर रहा व्यक्ति न केवल शारीरिक रूप से कई चुनौतियों का सामना कर रहा होता है, बल्कि वह भावनात्मक रूप से भी कमजोर हो रहा होता है। इसलिए उनकी देखभाल में खास ध्यान रखने की जरूरत है।
cancer patient ki dekhbhal me ye tips apki help kar sakte hain
कैंसर के मरीज की देखभाल के लिए आपको धैर्य और सही रुटीन की जरूरत होगी। चित्र: शटरस्टॉक
Dr. Sunny Jain Updated: 1 Nov 2022, 15:10 pm IST
  • 132

कैंसर जैसी बीमारी एक बड़े खतरे के रूप में वैश्विक स्तर पर तेजी से फैल रही है। इसमें कोई दो राय नहीं कि हर प्रकार के कैंसर के लक्षण एक-दूसरे से अलग होते हैं। जिससे मरीज कई दफा लंबे वक्त तक अंजान रहता हैं। ऐसे में इस बीमारी से जूझ रहे मरीज को विशेष देखभाल की ज़रूरत होती है, जो परिवार से बेहतर कहीं और नहीं मिल सकती।

परिवार के सदस्यों का स्नेह मरीज़ के उपचार में मददगार साबित होता है। दरअसल, कैंसर पीड़ित को चिकित्सक, भावनात्मक और शारीरिक सहयोग की आवश्यकता होती है। अगर आप भी किसी अपने पारिवारिक सदस्य की कैंसर की बीमारी में देखभाल कर रहे हैं, तो कुछ महत्वपूर्ण बातों का ख्याल रखें।

ये हैं वे जरूरी टिप्स, जो कैंसर पेशेंट की देखभाल में आपकी मदद कर सकती हैं 

1 घर का माहौल सकारात्मक बनाएं

अगर घर में कोई व्यक्ति कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहा है़, तो कोशिश करें कि हर वक्त उनके सामने चिंता से घिरे रहने की बजाय घर में सकारात्मक माहौल बनाए रखें। परिवार के सभी सदस्य उनके साथ समय बिताएं और उन्हें स्ट्रेस फ्री रखने की कोशिश करें।

cancer ka upchar ya iss tarah ke cancer ka itihas bhi sarcoma ka karan ban sakta hai
कैंसर का उपचार पारीवारिक इतिहास भी इसे ट्रिगर कर सकता है। चित्र: शटरस्टॉक

दरअसल, कैंसर के मरीजों को भावनात्क सहयोग की आवश्यकता होती है, जो बीमारी को जल्द ठीक करने में मुख्य रोल अदा करता है।

2 मरीज की दवाओं और थेरेपी की सूची बनाएं

कैंसर के मरीज की देखरेख के लिए एक सूची बना लें, जिसमें दवाओं से लेकर थेरेपी तक हर चीज़ का बराबर रिकार्ड रखें। किसी भी प्रकार की कोताही मरीज के लिए हानिकारक साबित हो सकती है। इसके अलावा मरीज की रूटीन गतिविधियों को भी उसमें ज़रूर लिख लें। साथ ही मरीज को सभी दवाएं समय पर दें।

3 मरीज के लिए पारिवारिक सहयोग है ज़रूरी

डॉक्टरी इलाज के साथ-साथ कैंसर के मरीज के लिए परिवार का स्नेह और देखभाल आवश्यक है, जो मरीज को हिम्मत और हौंसला प्रदान करने का काम करता है। परिवार के सदस्यों को पहले की तरह ही मरीज के साथ उठना बैठना और रहना है। घर के बच्चों या बुजुर्गों को उनसे दूर या अलग रखने की अवश्यकता नहीं है। जहां तक संभव हो कैंसर पेशेंट को अपने साथ घर से बाहर भी लेकर जाएं।

4 हेल्दी डेली रुटीन बनाने में मदद करें 

इसके अलावा उन्हें डेली रूटीन बिल्ड करने में मदद करें। जहां तक हो सके उनकी दिनचर्या के कार्यों को करने में उनकी मदद करें। कई बार मरीज की अत्यधिक देखभाल और सहानुभूति तनाव का कारण सिद्ध हो सकती है। मरीज को ध्यान और योग के लिए प्रेरित करें या फिर उनके किसी पसंदीदा काम जैसे संगीत, पेंटिंग यां बेकिंग आदि के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें।

5 डाइट का रखें ख्याल

कैंसर से जूझ रहे मरीज की डाइट में प्रोटीन से भरपूर खाद्य पदार्थ शामिल करें। इलाज के दौरान पैकेज्‍ड फूड्स से बचें और घर का तैयार किया हुआ खाना ही खाएं। ताकि दवाओं और थेरेपी के कारण शरीर में आने वाली कमजोरी दूर हो सके। अगर कैंसर के मरीज हेल्‍दी डाइट लेंगे तो कोश‍काएं भी स्‍वस्‍थ रहेंगी और शरीर को भी एनर्जी म‍िलेगी।

cancer ke upchar me diet ka bahut dhyan rakhna hota hai
कैंसर के मरीज की देखभाल में उनके खानपान का बहुत ध्यान रखना होता है। चित्र: शटरस्टॉक

दरअसल, कैंसर पेशेंटस में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, जिससे उनके शरीर में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में मरीज को दिनभर में 3 बड़े मीलस के स्थान पर 6 छोटे मील खाने की सलाह दी जाती है। इतना ही नहीं, मरीज के शरीर को हाइड्रेट रखना भी जरूरी है।

याद रखें 

कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में उत्पन्न हो सकता है। कैंसर मौत का कारण नहीं बल्कि महज एक बीमारी है, जिसका इलाज सही उपचार और पारिवारिक समर्थन के साथ आसानी से किया जा सकता है। ज़रूरत हैं, तो सिर्फ एक योद्धा के समान अपने हौंसलें और हिम्मत के दम पर कैंसर की इस जंग को जीतने की।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

यह भी पढ़ें – क्या करें अगर आपके परिवार में ब्रेस्ट कैंसर होने का इतिहास है?

  • 132
लेखक के बारे में

Dr. Sunny Jain is HOD & Sr. Consultant, Oncology, Marengo QRG Hospital, Faridabad & Sr. Consultant Radiation Oncology, Indraprastha Apollo Hospital, New Delhi ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख