बदलते मौसम में बच्चों को बचाना है बीमारियों के संक्रमण से, तो इन 5 बातों का रखें ध्यान

मौसम में बदलाव (changing seasons) होते ही हर मां अपने बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क हो जाती हैं। इसलिए हम बता रहे हैं 5 ऐसी बातें जो बच्चों को स्वस्थ रखने में आपकी मदद करेंगी।
bacchon ko khilaen strawberry pancakes
सही पोषण के साथ आपसी समस्या को कर सकती हैं आसानी से हल। चित्र:शटरस्टॉक
अदिति तिवारी Published: 26 Oct 2021, 12:30 pm IST
  • 111

मौसमी बदलाव (Weather Change) हर मां के लिए चुनौती का समय होता है। वह अपने सबसे बुरे सपने में भी नहीं चाहेगी कि उसके बच्चे बीमार पड़े। इस बात को मद्देनजर रखते हुए वह अपने बच्चों को बीमारी से दूर रखने की पूरी कोशिश करती है। बदलते मौसम का अनुभव बहुत सुहाना और खूबसूरत होता है। लेकिन एक मां के मन में यही चिंता लगी रहती है कि उसके बच्चे को कोई संक्रमण या सर्दी-जुकाम (Cold and flu) न हो। 

सर्दियों के मौसम में प्रवेश करते समय आपको अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। कई लोगों का फेवरिट मौसम होने के बावजूद यह सर्दी-जुखाम, बुखार, खांसी और विभिन्न प्रकार के इन्फेक्शन को अपने साथ लाता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप अपने बच्चों का बहुत ख्याल रखें। इसी बारे में हम बताने जा रहें हैं 5 ऐसी तरकीबें जिससे आपका बच्चा हेल्दी और हैप्पी रहेगा। 

बदलते मौसम में बच्चें क्यों पड़ते हैं बीमार? 

बदलते मौसम के कारण कई बच्चे बीमार पड़ते है। कभी आपने सोचा हैं ऐसा क्यों होता है? इसका कारण है मौसमी बदलाव के अनुसार शरीर का तापमान बदलना। जी हां, बदलता मौसम जितना सुकून देता है, उतनी ही बीमारियों का घर भी  होता है। 

seasonal change mein bachche bimaar ho sakte hai
बदलते मौसम में आपके बच्चें हो सकते है बीमार। चित्र : शटरस्टॉक

ये सारी समस्याएं इसलिए पैदा होती है क्योंकि जैसे ही मौसम में बदलाव होने लगता है वैसे ही बॉडी का तापमान भी बदलने लगता है।  इसके कारण मौसम के बदलाव के अनुसार बच्चों की बॉडी का तापमान अडैप्ट नहीं कर पाता है।

बीमार पड़ने का एक मुख्य कारण है इम्यूनिटी पावर। छोटे बच्चों की इम्यूनिटी कम होती है और बदलते मौसम के साथ यह और कमजोर होने लगती है। हमेशा से कमजोर इम्यूनिटी वाले बच्चे ज्यादा बीमार पड़ते हैं। 

इतना ही नहीं मौसम के अनुसार डाइट न बदलने के कारण भी आपके बच्चे बीमार पड़ सकते है। हर मौसम में शरीर को कुछ विशेष पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। यदि बच्चों के शरीर की दैनिक तत्वों की जरूरत पूरी नहीं होती है, तो वे बीमार पड़ सकते हैं। इसके अलावा मौसम के हिसाब से बदलता लाइफस्टाइल भी बीमारियों के जोखिम को बढ़ा सकता है। 

यहां हैं वे 5 उपयोगी टिप्स जो बदलते मौसम में भी आपके बच्चे की रक्षा करेंगी 

1. फ़ाइबर युक्त आहार का खिलायें 

अपने बच्चों एक लिए बनाया गया स्वस्थ से स्वस्थ और स्वादिष्ट खाना भी कीटाणुओं का एक प्रमुख स्रोत बन सकता है। यही कारण है कि इम्यूनिटी बहुत महत्वपूर्ण होती है। अच्छे पाचन और बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए उनकी डाइट में फ़ाइबर युक्त खाद्य पदार्थ शामिल करें। यह उनकी पाचन क्रिया का समर्थन करेगा और वे बीमार नहीं पड़ेंगे। 

Bachcho ke liye healthy diet
सुनिश्चित करें कि आपका बच्चा हेल्दी डाइट का पालन करता है। चित्र:शटरस्टॉक

2. सर्दियों में बच्चों के आहार में शामिल करें ड्राय फ्रूट्स 

बदलते मौसम की सबसे आम बीमारी सर्दी है। ठंड का मौसम आने पर ज्यादातर बच्चों को सर्दी-जुखाम पकड़ लेता  हैं। सूखे मेवे न केवल आपको ऊर्जा देते हैं, बल्कि सर्दियों में गर्मी भी देते हैं। इसलिए, अपने बच्चे को ठंड के मौसम में बीमार होने से बचाने के लिए  उन्हें सूखे मेवे खिलायें। सुनिश्चित करें कि वे बादाम, अखरोट, खजूर, किशमिश और सूखे अंजीर का सेवन करते रहें। 

3. अदरक, तुलसी, हल्दी और मसालों का उपयोग करें 

प्राचीन आयुर्वेदिक ग्रंथ शरीर में सभी दोषों को दूर रखने के लिए प्राकृतिक अवयवों के उपयोग के बारे में सुझाव देते हैं। आयुर्वेद मौसमी बीमारियों खासकर खांसी और जुकाम को दूर रखने के लिए हल्दी, अदरक और तुलसी का भरपूर इस्तेमाल करने की सलाह देता है। 

इनका सेवन करने के कुछ सबसे आसान तरीके हैं हल्दी वाला दूध, तुलसी का पानी और अदरक कैंडी। जहां तक ​​मसालों की बात है, तो सुनिश्चित करें कि आप अपने दैनिक भोजन में किसी न किसी रूप में काली मिर्च, इलायची, दालचीनी को शामिल करें।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

4. बच्चे के लिए पर्याप्त शारीरिक व्यायाम 

सुनिश्चित करें कि आपका बच्चा भी व्यायाम या शारीरिक गतिविधियां करता है। बदलते मौसम के कारण अधिकांश मताएं अपने बच्चों को घर के अंदर रखना चाहती हैं। हालांकि, घर के अंदर रहने का मतलब यह नहीं है कि व्यायाम नहीं करना चाहिए। सुनिश्चित करें कि आपका बच्चा घर के अंदर कम से कम 30 मिनट तक स्ट्रेचिंग और व्यायाम कर रहा है। यदि बाहर का मौसम अच्छा है, तो 40 मिनट की अच्छी पैदल दूरी या दौड़, या खेलने का समय पर्याप्त हो सकता है।

bachcho ke liye khel zaroori hai
बच्चों को शारीरिक रूप से सक्रिय बनायें। चित्र:शटरस्टॉक

5. अपने बच्चे को हाइड्रेटेड रखें

पानी शरीर से विषाक्त पदार्थों (toxic substances) को बाहर निकालने में मदद करता है। लेकिन मौसम परिवर्तन के संबंध में, पानी का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है क्योंकि यह शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में मदद करता है।

जब आपके बच्चे पर्याप्त रूप से हाइड्रेटेड नहीं होते हैं, तो नाक का मार्ग और गला सूख जाता है। इससे कीटाणुओं का उनके शरीर में प्रवेश करना आसान हो जाता है। इसलिए सुनिश्चित करें कि आपका बच्चा दिन भर में खूब पानी पीता है। 

तो डियर मॉम्स, इस बार एक्स्ट्रा केयर के साथ इन छोटी बातों का ख्याल रखने से आपके बच्चे हमेशा हेल्दी रहेंगे। 

यह भी पढ़ें: सर्दियों में होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से बचना है, तो लहसुन को बनाएं अपनी विंटर डाइट का हिस्सा

  • 111
लेखक के बारे में

फिटनेस, फूड्स, किताबें, घुमक्कड़ी, पॉज़िटिविटी...  और जीने को क्या चाहिए ! ...और पढ़ें

पीरियड ट्रैकर

अपनी माहवारी को ट्रैक करें हेल्थशॉट्स, पीरियड ट्रैकर
के साथ।

ट्रैक करें
अगला लेख